India News (इंडिया न्यूज़), War-2 release date दिल्लीबॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मचअवेटेड मूवी वॉर 2 का सभी को बेसबरी से इंतज़ार हैं। ये फिल्म जल्दी ही स्क्रीन पर पहुंचने वाली है। इस फिल्म को लेकर एक बेहद दिलचस्प जानकारी सामने आ रही हैं। जिसको जाननें के बाद फैंस कि खुशी का ठिकाना नहीं रहा। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की ब्लॉकबस्टर मूवी वॉर की बंपर सक्सेस के बाद इस फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा ने मूवी के दूसरे पार्ट की तैयारी करना शुरु कर दिया हैं। जिसे इस बार निर्देशक सिद्धार्थ आनंद नहीं बल्कि अयान मुखर्जी बनाने वाले हैं। जिसके लिए अयान मुखर्जी ने कमर कस ली है। अब खबर है कि इस फिल्म के लिए निर्माता-निर्देशक ने रिलीज डेट भी पक्की कर दी हैं।

कब होगी वॅार 2 रिलीज

जानकारी के मुताबिक फिल्म सुपरस्टार ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की अपकमिंग मूवी वॉर 2 के लिए मेकर्स की नजर साल 2025 के गणतंत्र दिवस के वीकेंड पर लगी हुई है। साथ ही ये अनुमान लगाया जा रहा हैं की हर बार की तरह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ‘रिपब्लिक डे एक जबरदस्त पैसा बनाने का मौका रहा है। फिर चाहें अग्निपथ हों या फिर पठान। ऋतिक रोशन और यशराज फिल्मस दोनों ने ही रिपब्लिक डे पर बड़ी सफलता का स्वाद चखा है। और अब दोनों वॉर 2 के लिए रिपब्लिक डे 2025 के मौके पर नजर लगाए बैठे हैं। बल्कि खबर ये भई है की ऋतिक रोशन की अगली फिल्म फाइटर भी साल 2024 में गणतंत्र दिवस के वीकेंड पर ही पहुंच रही है।’

नवंबर में शुरु हो सकती हैं फिल्म की शूटिंग

जानकारी के मुताबिक ये बस एक अनुमानित डेट हैं, इसका अभी आधिकारिक ऐलान होने में वक्त हैं। इसके अलावा ये बताया जा रहा हैं की फिल्म की सही रिलीज डेट तभी पक्की हो सकेगी जब फिल्म नवंबर महीने में फ्लोर पर पहुंच पाएगी। ऐसा भी हो सकता है कि साल 2025 में मूवी को बनने में थोड़ा वक्त लगे। लेकिन ये तय हैं की यशराज फिल्म्स रिपब्लिक डे के मौके पर ही अपनी मूवी रिलीज करना चाहता है।’

 

ये भी पढ़े- बिग बॉस 13 के फेम Asim Riaz को खली Sidharth Shukla की जगह- बोले ‘मेरी और सिद्धार्थ शुक्ला की जगह कोई नहीं ले सकता’