India News (इंडिया न्यूज), Hrithik Roshan: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन किसी पहचान के मोहताज नहीं उनकी बेहतरीन एक्टिंग स्किल्स से लेकर उनके लाजवाब डांसिंग मूव्स तक हर एक चीज का हर एक शख्स दीवाना है। एक्टर अपने शार्प लुक्स गुड लुकिंग स्माइल और न जाने कितनी चीजों के लिए लोगों को अपना दीवाना बनाये बैठे हुए है। लेकिन उनकी एक स्पेशलिटी भी है जिसके लोग हमेशा कदरदान रहते है और वो है उनके मूवीज़ में किये जाने वाले जानदार स्टंट्स। लेकिन क्या आप जानते है हर बार ऐसा जरुरी नहीं जो स्क्रीन पर दिखता हो वही सच भी हो।

स्क्रीन के पीछे का सच

जी हाँ! अक्सर हमने अपने कई पसंदीदा स्टार्स को स्क्रीन पर खूब कूदते हुए देखा है लेकिन ऐसा सच नहीं कि जो हम देखते है वही सच हो कई बार उनका ये स्टंट वो नहीं बल्कि उनके वेल ट्रेंड बॉडी डबल करते है लेकिन क्योंकि वो इतने ज्यादा एक जैसे होते है इसलिए हम उन्हें ठीक से पहचान पाते ही नहीं है लेकिन ये सच है कि स्टंट के समय एक्टर्स के कई स्टंट सीन्स उनके बॉडी डबल करते है।

‘में बहुत हर्ट हूं’…Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai के डाइवोर्स रूमर्स के बीच बेटी Aaradhya को लेकर ये क्या बोल गए पिता

सामने आया ऋतिक रोशन से भी ज्यादा स्मार्ट उनका बॉडी डबल

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है जिसमे बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन को उनके ही जैसे दिखने वाले एक शख्स संग खड़ा हुआ स्पॉट कर लिया गया दरहसल, वो और कोई नहीं बल्कि उनका एक बॉडी डबल है जो उनकी आगामी प्रोजेक्ट के लिए एक सीन के दौरान साइन किया गया है।

Palak Tiwari और Ibrahim Ali Khan ने अपने रिश्ते पर लगाई मुहर? मालदीव वेकेशन पर इस हालत में नजर आए दोनों, तस्वीरें हुई वायरल

वीडियो वायरल होते ही छा गया एक्टर का बॉडी डबल

लेकिन इस वीडियो में जिस बात ने सबसे ज्यादा फैंस का ध्यान खींचा वो था एक्टर के बॉडी डबल की स्मार्टनेस जैसे ही वायरल वीडियो में ये बॉडी डबल सामने आया लोग इसकी स्मार्टनेस के कायल ही हो गए। और तभी से इस शख्स के चार्मिंग लुक्स की तारीफें करते हुए लोग खुद को रोक ही नहीं पा रहा है। अबतक इस वीडियो पर लाखो लाइक्स और हज़ारो कमेंट्स भी आ चुके है। जिसमे लोग इस शख्स की तारीफों के पल बांधे हुए है।

कौन है वो एक्ट्रेस जो बन चुकी हैं 100 बच्चों की मां! लेकिन 58 साल की उम्र में अब तक नहीं की शादी