India News (इंडिया न्यूज),  Hum Aapke Hain Koun Viral Video: हिंदी सिनेमा की सबसे चर्चित और आइकॉनिक फैमिली ड्रामा फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ को आज 30 साल पूरे हो गए हैं। 5 अगस्त 1995 को रिलीज़ हुई इस फिल्म के एक-एक सीन और इसके शानदार गाने आज भी दर्शकों के दिलों में ताजे हैं। जब भी फैमिली ड्रामा फिल्म का जिक्र होता है, ‘हम आपके हैं कौन’ का नाम सबसे पहले जेहन में आता है। फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो

अब, इस फिल्म से जुड़ा एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान और माधुरी दीक्षित के बीच एक डांस सीन को फिल्माया जा रहा है। इस थ्रोबैक वीडियो में दोनों एक धुन पर डांस करते नजर आ रहे हैं, और कभी एक-दूसरे को प्यार से देख रहे होते हैं, तो कभी हाथों में हाथ डालकर मटकते हैं। जैसे ही यह सीन खत्म होता है, माधुरी दीक्षित गुस्से में अपना हाथ झटकते हुए दिख रही हैं। इस सीन के बाद सलमान खान फिल्म में अपने किरदार के अनुसार एक स्टेप में स्थिर खड़े रहते हैं, तभी फिल्म के नौकर के रोल में नजर आए लक्ष्मीकांत बेर्डे (लल्लू) उनका हाथ पकड़ लेते हैं। इसके बाद सलमान को जब होश आता है, तो वह शॉक्ड होकर लल्लू को देखते हैं।

वो मुर्दाखोर जानवर जिससे डरती है लाशें, कब्र खोद कर निगल जाते शव, खुंखार होता है वो मंजर!

लोगों ने पूछी माधुरी के गुस्से की वजह

इस वायरल वीडियो पर यूजर्स के कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोग माधुरी के गुस्से की वजह पूछ रहे हैं, तो कुछ फिल्म को फिर से देखने की बात कर रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने यह भी कहा कि इस सीन के लिए कितनी मेहनत की गई होगी।’हम आपके हैं कौन’ का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया था, और यह राजश्री प्रोडक्शंस के तहत बनी थी। यह फिल्म 5 अगस्त 1995 को सिनेमा घरों में रिलीज की गई थी।

‘तू बच्चा पैदा नहीं कर सकती…’, शादी के दो साल बाद ही इस एक्ट्रेस को पति ने दिया ताना! रो रोकर सुनाया दुखड़ा