India News (इंडिया न्यूज), Ibrahim Ali Khan: इब्राहिम अली खान इस समय अपनी फिल्म को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। वो अपनी फिल्म के लिए लगातार काम कर रहे हैं और इसके प्रमोशन का एक भी मौका अपने हाथ से जाने देना नहीं चाहते हैं। लेकिन इसी दौरान इब्राहिम अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक महिला से बहस करते नजर आ रहे हैं। साफ समझ आ रहा है कि इब्राहिम अली खान काफी गुस्से में हैं और लगातार बातें कर रहे हैं।
वायरल हो रहा वीडियो
इस दौरान सामने खड़ी खुशी कपूर उनकी तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं। हालांकि मामला क्या है इस बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है। ये पहली बार है जब इब्राहिम किसी से इस तरह बात करते नजर आए हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के मन में कई तरह की बातें चल रही हैं। हर कोई जानना चाहता है कि सैफ अली खान के लाडले बेटे को गुस्सा क्यों आया? लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
इब्राहिम की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया सामने
कोई कहता है कि उसका स्वभाव ऐसा ही है तो कोई कहता है कि वो अनपढ़ है। हालांकि इब्राहिम की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है। फिल्म में इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। इब्राहिम की ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। आपको बता दें कि सुपरस्टार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर के लिए ये फिल्म काफी खास होने वाली है। देखना दिलचस्प होगा कि लोग इसे कितना प्यार देते हैं। सैफ अली खान भी अपने बेटे को खूब सपोर्ट कर रहे हैं।