India News (इंडिया न्यूज़),Parineeti Chopra, दिल्ली: बॉलीवुड में ‘इश्कजादे ‘फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने वाली परिणीति चोपड़ा इस समय राघव चड्ढा संग सगाई कर आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं। बता दें, फिल्मों के अलावा परिणीति का सोशल मीडिया पर भी गजब की फैनफॉलोइंग है।
बता दें, अपने अब तक के करियर में परिणीति ने कई ऐसी फिल्में की हैं जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। इतना ही नहीं कुछ ऐसी फिल्में भी हैं जो उन्हें किसी ना किसी कारण से रिजेक्ट करनी पड़ी। लेकिन उनकी रिजेक्ट की हुई फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉबस्टर साबित हुईं है। आज हम आपको परिणीति की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं।
इस मूवी को किया था इनकार
दरअसस मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसाार बता दें, शूजीत सरकार जब ‘पीकू’ फिल्म बना रहे थे तब सबसे पहले ‘पीकू’ के रोल के लिए वो परिणीति चोपड़ा को ही कास्ट करना चाहते थे। लेकिन परिणीति के किसी और फिल्म में बिजी होने की वजह से ‘पीकू’ का रोल दीपिका पादुकोण को ऑफर किया गाया। औऱ दीपिका ने हां भी कर दिया जिसे ये फिल्म उन्हें मिल गई। जो आज ‘पीकू’ का रोल दीपिका पादुकोण के करियर के लिए बहुत ही शानदार रोल माना जाता है। वही दूसरी तरफ फिल्म को छोड़ने का अफसोस आज भी अभिनेत्री को है।
परिणीति ने राघव चड्ढा संग की सगाई
बिते दिनों एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा ने सगाई कर ली है। जिसके बाद से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर हर जगह सिर्फ परिणीति और राघव के ही फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं। साथ ही इन वायरल फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बता दें, इंटरनेट पर फैंस ने कपल को #ragneeti नाम दिया है।
यह भी पढ़ें: आलिया के बाद उर्वशी को पैपराजी ने समझा ऐश्वर्या , एक्ट्रेस ने किया ऐसे रिएक्ट