India News (इंडिया न्यूज़), IFFI 2023, Karan Johar and Sara Ali Khan, Koffee With Karan 8: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) का फेमस चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ (Koffee With Karan 8) काफी सुर्खियों में छाया रहता है। इस शो से कई सेलेब्स की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के खुलासे होते हैं। बता दें कि हाल ही में ‘कॉफी विद करण’ के होस्ट करण जौहर ने बताया कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) की शादी कराना उनका अगला मिशन है।

करण जौहर ले आए ‘कॉफी विद करण’ जैसा ट्विस्ट

आपको बता दें कि करण जौहर और सारा अली खान 54वें ‘इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया 2023’ (IFFI 2023) का हिस्सा बने थे। दोनों अपनी अगली फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन यहां पर बातचीत के दौरान करण जौहर अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ जैसा ट्विस्ट ले आए। करण जौहर लव और मैरिज के मुद्दे पर बात कर रहे थे, उन्होंने कहा, “मैं वो पंजाबी आंटी हूं, जो चाहती है कि सबकी शादी हो जाए और सारा अली खान मेरा अगला मिशन हैं।”

करण जौहर ने आगे कहा, “उम्मीद है कि आप सही इंसान को खोज लेंगे। मैं यह चीजों पर बाकी चीजों से ज्यादा ध्यान देता हूं। लोगों ने जो चीजें उनसे सामने काउच पर बैठकर कही हैं, वो वाकई में हुई हैं।” फिर उन्होंने सारा अली खान की तरफ देखकर कहा, “हैं ना सारा?”

सारा अली खान ने छिपाई अपनी हंसी

सारा अली खान बड़ी हैरान सी दिखीं और उनकी हंसी छूट गई। करण जौहर ने आगे कहा, “मैं उन लोगों को जानता हूं, जिन्होंने आकर शादी की संभावनाओं के बारे में बात की और बाद में उनकी शादी हुई। मुझे लगता है कि मेरे भीतर थोड़ी बहुत Sima Taparia है।”

 

Read Also: