India News (इंडिया न्यूज),IIFA Awards 2025: सिनेमा प्रेमियों के लिए रविवार का दिन खास होने वाला है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान रखने वाले राजमंदिर सिनेमा और बॉलीवुड की प्रतिष्ठित फिल्म ‘शोले’ की स्वर्ण जयंती रविवार को सुबह 11 बजे से मनाई जाएगी। आईफा 25 के तहत राजमंदिर सिनेमा में विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया है, जिसमें बॉलीवुड के बड़े सितारे जुटेंगे और फिल्म से जुड़े रोचक और अनसुने किस्से साझा करेंगे।
प्रतिष्ठित हस्तियां होगा जमावड़ा
इस अवसर पर फिल्म निर्माता-निर्देशक रमेश सिप्पी, सोराज बड़जात्या और फिल्म उद्योग से कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहेंगी। इस दौरान राजमंदिर की 50 साल की यात्रा को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा, जिसमें इसकी भव्यता, ऐतिहासिक क्षणों और दर्शकों के साथ इसके गहरे जुड़ाव पर प्रकाश डाला जाएगा। अपनी भव्य वास्तुकला, खूबसूरत अंदरूनी और ऐतिहासिक महत्व के कारण इसे भारत का सबसे शानदार सिंगल स्क्रीन थिएटर माना जाता है। 50 साल पहले गब्बर सिंह का डायलॉग ‘कितने आदमी थे?’ गूंजा था, वही आवाज एक बार फिर राजमंदिर में गूंजेगी।
राजमंदिर को मिला विशेष पुरस्कार
आईफा 25 के मंच पर राजमंदिर सिनेमा को 50 वर्ष पूरे करने और सर्वश्रेष्ठ सिंगल स्क्रीन सिनेमा का पुरस्कार दिया गया। विमल चंद सुराणा, सौरभ सुराणा, पंकज सुराणा ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
जयपुर के लिए गौरव की बात
आईफा के मंच पर पुरस्कार मिलना हमारे लिए ही नहीं बल्कि पूरे जयपुर के लिए गौरव की बात है। हमारा उद्देश्य सिनेमा के नाम को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। हम व्यवसाय से ज्यादा सिनेमा के गौरव पर ध्यान देते हैं। पुरस्कार पाकर हमें खुशी हुई।