India News (इंडिया न्यूज), IIFA Awards 2025: राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी जयपुर में अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) का 25 वां संस्करण आयोजित होगा। जानकारी के लिए बता दें कि, आइफा अवॉर्ड्स का सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन जयपुर में 08-09 मार्च को किया जाएगा । इस आयोजन की शुरूआत आठ मार्च को आइफा डिजिटल अवार्ड्स के साथ की जाएगी। आपको बता दें कि आइफा अवार्ड्स का ग्रैंड फिनाले 9 मार्च को बहुत ही शानदार तरह से किया जाएगा, IIFA अवार्ड्स में सिनेमा के लगभग सभी सितारों को सम्मान दिया जाएगा और वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा के प्रभाव को शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया जायेगा।

ग्रीन कार्पेट पर उतरे ये सितारे

राजस्थान ने जयपुर में IIFA के लिए तैयारी जोरों पर हैं। iifa के रजत जयंती समारोह में भारतीय सिनेमा के बेहतरीन कलाकारों के लिए ग्रीन कार्पेट बिछाया जा चुका है। ग्रीन कार्पेट पर आर.माधवन, यो यो हनी सिंह, अर्जुन कपूर, बोनी कपूर, बोमन ईरानी, ​​रजत कपूर, मधुर भंडारकर, प्रिया मणि, रवि किशन, भूषण कुमार, गजराज राव, गुनीत मोंगा, किरण राव, शिल्पा राव, ज्योति देशपांडे, दीया मिर्जा, ईशा गुप्ता, कनिका ढिल्लों, राघव जुयाल, जायद खान, फरदीन खान, रणवीर शौरी, कुणाल खेमू, लक्ष्य लालवानी, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, मनीष मल्होत्रा ​​सहित कई अन्य स्टार्स स्टार्स ने अपना जलवा बिखेरा है।

IIFA 2025 में अपनी शानदार परफॉरमेंस से समां बांधेंगी कृति सेनन, बोलीं- IIFA हमेशा मेरे दिल के करीब रहा

9 मार्च को IIFA का होगा ग्रैंड फिनाले

उत्सव की शुरुआत शनिवार, 8 मार्च को सोभा रियल्टी IIFA डिजिटल अवार्ड्स के साथ होगी, जिसे NEXA द्वारा सह-प्रस्तुत किया जाएगा। सोभा रियल्टी IIFA डिजिटल अवार्ड्स 2025 की मेजबानी प्रतिभाशाली तिकड़ी अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और अभिषेक बनर्जी द्वारा की जाएगी, जिसमें श्रेया घोषाल, सचिन-जिगर और अन्य द्वारा मंत्रमुग्ध करने वाले प्रदर्शन होंगे। ग्रैंड फिनाले रविवार, 9 मार्च को प्रतिष्ठित NEXA प्रेजेंट्स IIFA अवार्ड्स के साथ होगा।

IIFA Awards 2025 में शामिल होंगी कैटरीना कैफ, बोलीं- रजत जयंती समारोह का हिस्सा बनना सम्मान की बात