India News (इंडिया न्यूज),Ileana Dcruz Shared Baby Koa’s First Photo: बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज मदरहुड का जमकर मज़ा लेती नज़र आ रही हैं। उन्होंने 1 अगस्त 2023 को बेटे कोआ फीनिक्स डोलन को जन्म दिया था। हाल ही में, इलियाना ने बेटे के साथ वेकेशन की एक खूबसूरत वीडियो शेयर की, जिसमें पहली बार बेटे का चेहरा दिखाया है।

फोटो देखते ही फैंस ने दिए कॉम्पलिमेंट

वीडियो शेयर करते हुए इलियाना ने इस प्यारी सी वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा, ‘लाइफ लेटली।’ इस वीडियो में इलियाना और उनके बेबी को बीच पर मस्ती करते और साथ ही झूला झूलते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं इस वीडियो को देखते ही फैंस भी इलियाना के बेटे की क्यूटनेस पर अपना दिल हारे जा रहे हैं क्योकि मम्मा-बेबी का ये टाइम उनके मन को भी पिघला रहा हैं।

ढूंढते-ढूंढते दिमाग जायेगा घूम क्योकि इस तस्वीर में छुपी है ‘मिर्जापुर 3’ की रिलीज डेट, जाने कब देखने मिलेगी फिल्म-IndiaNews

वीडियो पर फैंस के जमकर कमेंट्स आते देखे जा सकते हैं जिसमे एक फैन ने लिखा, ‘बहुत ही क्यूट और प्यारा बच्चा।’ तो वहीं एक दूसरे यूजन ने लिखा, ‘इलियाना आप बहुत खूबसूरत हैं और उतना ही प्यारा आपका बच्चा भी है।’ जिसके बाद एक अन्य फैन ने लिखा, ‘बेबी बिल्कुल मां की तरह क्यूट है।’ अर्जुन रामपाल की एक्स वाइफ मारिया ने भी माँ-बेटे की इस तस्वीर पर कमेंट कर लिखा, ‘ये बेस्ट है इलियाना।’

शख्स को छींकने पर शरीर से बाहर निकल गईं आंतें, हैरान कर देने वाला मामला

कितने सपोर्टिव हैं माइकल डोलन

बता दे की कौआ इलियाना और माइकल डोलन का बीटा हैं यूँ तो एक्ट्रेस ने अबतक शादी नहीं की हैं लेकिन माइकल डोलन संग उनका ये पहला बेबी हैं। एक इंटरव्यू में इलियाना से पूछा भी गया था कि उनके पार्टनर माइकल डोलन उन्हें कितना सपोर्ट करते हैं? जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा,”शादीशुदा जिंदगी बहुत खूबसूरत चल रही है। यह कहना वाकई मुश्किल है कि मुझे उसके बारे में सबसे ज्यादा क्या पसंद है। मुझे असल में सोचना होगा क्योंकि मुझे लगता है कि हर बार जब मैं कोई जवाब देती हूं तो कुछ और होता है।”