India News (इंडिया न्यूज), Upcoming Movies In January: साल 2024 को अलविदा कह कर सबने 2025 का खुलकर स्वागत किया है। बॉलीवुड के लिए 2024 काफी खास रहा है। अब 2025 के लिए भी बॉलीवुड ने धमाकेदार तयारी की है। 2025 के पहले महीने जनवरी में 5 जबरदस्त फिल्म रिलीज होने वाली है। इन फिल्मो द्वारा बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2025 के जनवरी महीने में सोनू सूद अभिनीत फतेह, कंगना रनौत की इमरजेंसी, अजय देवगन की आजाद, अक्षय कुमार की स्काई फोर्स और शादी कपूर की देवा फिल्म रिलीज होने वाली है।

10 जनवरी को रिलीज होगी सोनू सूद की फतेह

अजय धामा, जी स्टूडियोज, शक्ति सागर प्रोडक्शंस और पहली बार निर्देशन कर रहे सोनू सूद एक्शन थ्रिलर ‘फतेह’ पर साथ काम कर रहे है। इस फिल्म में सोनू सूद, दिब्येंदु भट्टाचार्य, विजय राज, जैकलीन फर्नांडीज और नसीरुद्दीन शाह हैं। फतेह एक विशेष अधिकारी है जो एक खतरनाक साइबर अपराध नेटवर्क का शिकार हो जाता है।

17 जनवरी को रिलीज होगी कंगना की इमरजेंसी

कंगना रनौत द्वारा निर्मित बायोग्राफिकल एक्शन ड्रामा फिल्म इमरजेंसी जो 1975 की घटनाओ पर आधारित है। इस फिल्म में विशाख नायर, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी हैं। यह फिल्म पूर्व प्रधानमत्री इंदिरा गाँधी के जीवन पर आधारित है। 

ऑनलाइन प्यार में पढ़कर सीमा लांघ पहुंच गया पाकिस्तान, तीसरी कोशिश में मिली सफलता, प्यार ऐसा की सचिन-सीमा की प्रेम कहानी पड़ जाएगी फिकी

17 जनवरी को रिलीज होगी आजाद

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, यह एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है। आजाद फिल्म से रक्षा थडानी और अमन देवगन दोनों डेब्यू करने जा रहे है। अभिषेक कपूर की इस फिल्म में डायना पेंटी और अजय देवगन अहम भूमिका निभाएंगे।  प्रज्ञा कपूर और रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित यह फिल्म एक भावुक प्रेम कहानी है। इस कहानी में, 1920 के दशक में होती है, जिसमें गोविंदा नाम का एक लड़का आज़ाद नाम के एक जंगली घोड़े से अपना जीवनसाथी पाता है।

24 जनवरी को आएगी अक्षय की स्काई फोर्स

बता दें कि, फिल्म स्काई फोर्स का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर द्वारा किया गया है। इस फिल्म में  सारा अली खान, निमरत कौर, वीर पहरिया और अक्षय कुमार हैं। 1965 में हुए भारत पाकिस्तान के हवाई युद्ध पर आधारित है यह फिल्म, जिसमें पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस को निशाना बनाया था। 

31 जनवरी को रिलीज होगी देवा

देवा बॉबी-संजय और फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज की हिंदी सिनेमा में पहली फिल्म है। इस फिल्म के लीड में  शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी हैं। इस फिल्म में एक पुलिस अधिकारी एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच करते समय धोखे और विश्वासघात के जाल का पर्दाफाश करता है।

नए साल के मौके पर लोगों ने जमकर की अय्याशी, ऑनलाइन मंगाए इतने कंडोम की सुनकर रह जाएंगे हैरान, इस फ्लेवर की जमकर हुई बिक्री