बिग बॉस का इस बार का सीजन (bigboss 16) बेहद दिलचस्प है। बिग बॉस के घर में आए हर एक किरदार ने फैंस का दिल जीत लिया है। किसी सदस्य की क्यूटनेस ने तो किसी की आवाज ने फैंस को खूब लुभाया है ।
वही इस सीजन में बिग बॉस हाउस में काफी लव बर्ड्स भी देखने को मिल रहे है,चारों ओर बस प्यार ही प्यार बरस रहा है। शालीन और टीना हो या फिर गौतम और सौंदर्या. घर के अंदर और बाहर इन जोड़ियों को कुछ लोग रियल मन रहे है तो कुछ इनके रिश्ते और फीलिंग्स को फेक भी बता रहे है। घर के अंदर की बात करे तो किसका प्यार सच्चा है और किसका झूठा, ये एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। लेकिन ये लव बर्ड्स मुद्दो को साइड रख अपना प्यार साबित करने में लगे हुए है। जैसा कि आपको पता ही होगा कि गौतम-सौंदर्या के बीच इजहार-ए-इश्क हो चुका है. गौतम ने सौंदर्या को आई लव यू बोल दिया है. जिसका इंतजार दोनो के फैंस और लव बर्ड्स को भी काफी वक्त से था, लेकिन हर लव स्टोरी को अग्नि परीक्षा से गुजरना ही पड़ता है और गौतम सौंदर्य के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है इजहार-ए-इश्क के बाद दोनो के प्यार को नजर लग गई है। इस कपल के बीच अचानक दूरियां आ गई है|
सौंदर्या के सामने आई गौतम की हकीकत
बता दे की वीकेंड के वार में सलमान खान ने सौंदर्या के सामने गौतम की पोल खोली दी है. सलमान ने गौतम को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। सालमन ने सीक्रेटली सौंदर्या को एक क्लिप दिखाया हैं, जिससे देख सौंदर्य का दिल टूट गया है, अब आप सोच रहे होगें की उस क्लिप में ऐसा क्या होगा, जिसे देख गौतम और सौंदर्या के बीच दूरियां आ गई. सलमान के दिखऐ गए उस क्लिप में देखा गया की गौतम विज अपने दोस्त शालीन भनोट और निम्रत कौर संग बैठे है और शालीन, निम्रत सौंदर्या का मजाक उड़ा रहे हैं साथ बैठे गौतम हंसते हुए नजर आ रहे है। क्लिप देखने के बाद सौंदर्या का पारा हाई हो गया और उनका गुस्सा गौतम पर फूट गया . सौंदर्या शर्मा फूट-फूटकर रोती दिखीं. गौतम पर भड़कते हुए सौंदर्या कहती हैं।
सौंदर्या का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
क्लिप देखने के बाद सौंदर्या का पारा हाई हो गया और उनका गुस्सा गौतम पर फूटता नजर आया. सौंदर्या शर्मा फूट-फूटकर रोने लगी और गौतम पर भड़कते हुए कहती हैं- कि आपके सामने आपके दोस्त मेरा मजाक उड़ा रहे हैं. आपको जवाब देना था गौतम. मेरे पापा होते तो थप्पड़ मारते उसके मुंह पर. मेरी इज्जत तो रख लेते . प्लीज दूर चले जाओ. सौंदर्या को यूं फूट फूटकर रोते देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं. सौंदर्या का बिग बॉस में पहली बार ऐसा इमोशनल ब्रेकडाउन हुआ है.
सलमान ने सौंदर्या कही बड़ी बात
सौंदर्या के सामने गौतम का भंडा फोड़ने के बाद सलमान ने कहा की सौंदर्या आप जिस इंसान को अभी तक डिफेंड कर रही थीं, उन्होंने कुछ नहीं कहा आपके लिए, आपकी साइड नहीं ली, सलमान आगे बोलते है कि सौंदर्या का प्यार पर किसी को शक नहीं है, लेकिन गौतम विज पर काफी डाउट है।
क्या टूट जाएगा गौतम और सौंदर्या का रिशता ?
अब देखना ये है कि इस मेजर फाइट के बाद सौंदर्या गौतम संग अपने रिश्ते को लेकर क्या एक्शन लेती हैं, ये बहुत जल्द सबके सामने आ ही जाएगा. जितनी बुरी तरह से सौंदर्या गौतम पर भड़की हैं इसके देख लगता है की दोनों अलग हो जाएंगे, और उनका प्यार खत्म हो जाएगा, लेकिन ये बिग बॉस का घर है कभी भी कुछ भी हो सकता है।