India News (इंडिया न्यूज़), Bollywood Celebs at IND vs NZ: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। क्रिकेट फैंस के अलावा बॉलीवुड स्टार्स भी काम से ब्रेक लेकर मैच देखने पहुंचे हैं। बता दें कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) तो वहां मौजूद हैं ही क्योंकि वो अपने पति विराट कोहली (Virat Kohli) को सपोर्ट करने आई हैं। इसके अलावा रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी मैच देखने के लिए आए हैं। हालांकि, उन्होंने यहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) का प्रमोशन भी किया। प्रमोशन के बाद वो फिर आकाश अंबानी के साथ मैच देखते हुए नजर आए।

वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला देखने पहुंचे ये बॉलीवुड स्टार्स

आपको बता दें कि एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी मैच देखने आए। इस दौरान दोनों ट्विन कर रहते दिखे। दोनों ने व्हाइट टी शर्ट पहनी थी और दोनों ने कैप भी पहनी हुई थी। रणबीर इनके साथ भी बैठकर मैच देख रहे थे। जॉन अब्राहम (John Abraham) भी थोड़ी देर बाद इनके साथ बैठकर मैच देखते हुए नजर आए।

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) साथ में मैच एंजॉय कर रहे थे। प्रियंका चोपड़ा की मां मधु भी मैच देखने पहुंची हैं तो वहीं टीवी की हॉट एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) भी टीम इंडिया को सपोर्ट करने आई हैं। निया ने स्टेडियम से अपनी फोटोज भी शेयर की हैं।

विराट कोहली ने सचिन का तोड़ा ये रिकॉर्ड

विराट कोहली ने वनडे में अपना 50वां शतक पूरा कर लिया है। इस वर्ल्ड कप में उनका तीसरा शतक है। विराट की इस उपलब्धि पर अनुष्का की खुशी देखने लायक थी। विराट के 100 रन होते ही उन्होंने स्टैंड से फ्लाइंग किस दी।

विराट ने भी अनुष्का को वापस फ्लाइंग किस की। इसके साथ ही विराट ने फिर सचिन की तरफ देखकर हेलमेट और ग्लव्स उतारे और उनके सामने सिर झुकाया। विराट ने सचिन का वनडे में 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

 

Read Also: