India News (इंडिया न्यूज), India Banned Pakistani Channels: हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बहुत हद तक बिगड़ चुके हैं। भारत के लोगों में पकिस्तान के खिलाफ भर-भर कर रोष है। जब से भारत के कश्मीर में ये अटैक हुआ है तभी से भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कोई न कोई सख्त कदम उठा रही है। अब हाल ही में सरकार ने नई कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को एक बार फिर तगड़ा झटका दिया है। दरअसल केंद्र सरकार ने कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स को बैन कर दिया है। भारत के इस फैसले पर कदम उठाते हुए अब तक 17 चैनेल्स पर बैन लगाया है। इनमें मशहूर शोएब अख्तर, आरजू काजमी और सैयद मुजम्मिल शाह जैसे पाकिस्तानी चैनल शामिल हैं।
अब नहीं देख सकते पाकिस्तानी चैनल्स
भारत सरकार द्वारा की गई कार्रवाई के बाद यूट्यूब पर पाकिस्तानी चैनल सर्च करने पर इस तरह का टेक्स्ट वाला पेज दिखाई देता है, “राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़े सरकारी आदेशों के कारण यह कंटेंट फिलहाल इस देश में उपलब्ध नहीं है। सरकारी हटाने के अनुरोधों के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया गूगल ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट (transparencyreport.google.com) पर जाएं।”
पाकिस्तान के कुछ न्यूज चैनलों के यूट्यूब पेज भी हुए बैन
इसके साथ ही पाकिस्तान के कुछ न्यूज चैनलों के यूट्यूब पेज भी बैन कर दिए गए हैं। इसमें डॉन न्यूज, जियो न्यूज, समा टीवी, बोल न्यूज जैसे कई चैनलों के नाम शामिल हैं। गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया।