India News (इंडिया न्यूज), India’s Got Latent Row: कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में रणवीर इलाहाबादिया ने परिवार और माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शुक्रवार को मुंबई और असम पुलिस की टीमें जांच के लिए रणवीर के वर्सोवा स्थित फ्लैट पर पहुंचीं, लेकिन फ्लैट बंद मिला। रणवीर का फोन भी बंद है। इस मामले में समय रैना का बयान भी दर्ज किया जाना है। पुलिस ने उन्हें पेश होने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया है।
फोन बंद कर गायब हुए रणवीर
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुंबई पुलिस पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया का पता नहीं लगा पा रही है, क्योंकि उनका फोन बंद है। वहीं, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में पुलिस ने कॉमेडियन समय रैना को जांच के सिलसिले में पेश होने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस बीच, समय रैना ने हाल ही में जानकारी दी कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से सभी वीडियो हटा दिए हैं।
रैना के वकील ने दी ये दलील
पुलिस अधिकारी ने बताया, खार पुलिस यूट्यूब पर ‘बीयरबाइसेप्स’ चैनल के लिए मशहूर रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क नहीं कर पाई है, क्योंकि उनका फोन बंद है। उन्होंने बताया कि समय रैना के वकील ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर और समय मांगा है। दरअसल, समय रैना इस समय अमेरिका में हैं। वकील के अनुरोध पर पुलिस ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया है।
क्रिकेट इतिहास के 5 बड़े थप्पड़ कांड, जब दोस्ती भूल एक दूसरे के दुश्मन बन गए खिलाड़ी
अब तक आठ लोगों के बयान दर्ज
रणवीर इलाहाबादिया ने पहले खार पुलिस से उनके आवास पर बयान दर्ज करने का अनुरोध किया था, लेकिन उनका अनुरोध खारिज कर दिया गया था। पुलिस शुक्रवार को वर्सोवा इलाके में उनके फ्लैट पर गई थी, लेकिन वहां ताला लगा मिला। मुंबई पुलिस ने इस मामले में अब तक अपूर्व मखीजा, चंचलानी और इलाहाबादिया के मैनेजर समेत आठ लोगों के बयान दर्ज किए हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस संबंध में दर्ज मामले में बयान दर्ज करने के लिए कम से कम 50 लोगों को तलब किया है।
आज ही किचन से बहार निकाल फेंके ये 5 सफेद चीज, वरना निकल जाएगा दिल का कचूमर और संभल नहीं पाएंगे आप!