India News ( इंडिया न्यूज़ ), India News Manch 2023, दिल्ली: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर के लीला पैलेस में पंजाबी रीति रिवाजों में शाही शादी रचाई थी। इस शादी में नई दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, क्रिकेटर हरभजन से लेकर सानिया मिर्जा, मनीष मल्होत्रा दिखाई दिए थे। हाल ही मे इंडिया न्यूज के मंच से बातचीत के दौरान राघव चड्ढा ने अपनी शादी के बारे में बात की हैं। मीडिया से बातचीत में राघव से परिणीति के बारे में पुछे गए सवाल पर उन्होंने कहा की वो इस बारें में वीस्तार से बात करना पसंद करेंगे।
वंशवाद पर क्या बोले राघव चड्ढा?
उन्होंने अपनी पार्टी पर उठाएं जा रहे वंशवाद और भिष्टाचार के सवाल पर कहा, “वंशवाद और भष्ट्राचार बीजेपी की कशौटी पर देखना चाहिए, जितना वंशवाद भाजपा पर है, शायद ही किसी और पार्टी पर होगा।”
उन्होंने कहा, “देश की आम आदमी पार्टी पहली है जिसने अपने संविधान में वंशवाद को खत्म कर दिया है। लेकिन भाजपा में हर बड़े नेता के बेटे को टिकट दिया जा रहा है।” India News Manch 2023
नया CEC कानून आडवाणी का अपमान -राघव चड्ढा
नया CEC कानून पर बात करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि यह आडवाणी का अपमान है। आप नेता राघव चड्ढा ने नया CEC कानून को सुप्रीम कोर्ट का अपमान बताया है। मंच पर सवालों के बीच पानी पी पी कर राघव चड्ढा ने भाजपा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। राघव चड्ढा ने कहा कि हमारी पार्टी बीजेपी का मुकाबला मजबूती से करेगी।
ये भी पढ़े:
- Disha Salian Death Case: सुशांत की मैनेजर के मौत के मामले पर राज्य ने विशेष जांच के दिए आदेश, पूरे मामले को होगा खुलासा
- Israel-Hamas War: नेतन्याहू के विरोध में बोले बाइडन, युद्ध रणनीति को लेकर कही ये बात
- Rajasthan New CM Live: भजन लाल होंगे राजस्थान के अगले CM, पार्टी की तरफ से किया गया ऐलान