India News (इंडिया न्यूज़), Panchayat 3: पंचायत 3 लोगों के बीच लगातार पॉपुलर होती जा रही है। इस फिल्म में सभी किरदारों को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया है। ऐसे में इंडिया न्यूज़ की टीम के साथ पंचायत के एक किरदार अम्मा जी के जगमोहन जुड़े। जिन्होंने अपने अनुभव के बारे में इंडिया न्यूज़ से बात की और बताया कि पंचायत 3 में काम करना उनके लिए कैसा था?

विशाल यादव उर्फ जगमोहन ने इंडिया न्यूज़ के साथ की बात Panchayat 3

पंचायत 3 वेब सीरीज ने रिलीज के बाद ही धमाल मचा दिया है। सीरीज़ के हर किरदार ने छाप छोड़ी है लेकिन तीसरे सीज़न में महफ़िल लूटने वाले कलाकार विशाल यादव जगमोहन के किरदार से फैंस दिल लगा बैठे हैं। ऐसे में इंडिया न्यूज़ की टीम ने उनसे बात की औक ये जानने की कोशिश की कि उनका अनुभव फिल्म में कैसे था और अपने किरदार से वह कितने खुश थे।

देखें वीडियों

Ram Charan की बेटी Klin Kaara Konidela की अन्देखी तस्वीर आई सामने, फैंस को मिला फादर्स डे का गिफ्ट

क्या है पंचायत 3 की कहानी?

जैसे-जैसे पंचायत चुनाव नजदीक आते हैं, प्रधान और भूषण दोनों गिरोह अपनी सार्वजनिक छवि को ऊपर उठाने के लिए कड़ी लड़ाई में जुट जाते हैं। फुलेरा की राजनीति के गंदे पानी से गुजरते हुए, अभिषेक अपनी निष्पक्षता बनाए रखने की पूरी कोशिश करते हैं। Panchayat 3

Alia Bhatt के साथ Sharvari Wagh स्पाई यूनिवर्स में आएगी नजर, फैंस की दी अपडेट – IndiaNews

कहां देखे सीरीज

इस फेमस सीरीज को सभी लोग Prime Video पर देख सकते है। साथ ही बता दें कि ये कॉमेडी ड्रामा सीरीज को लगातार फैंस द्वार पसंद किया जा रहा है।

Preity Zinta ने शेयर की जुड़वाँ बच्चे Jai-Gia की तस्वीर, बड़े हुए एक्ट्रेस के बच्चे – IndiaNews