India News (इंडिया न्यूज), Indian Fans Sent Her Water Bottles To Hania Aamir:  22 अप्रैल का दिन भारत के लिए काला दिन बन गया है। इस दिन कश्मीर के पहलगाम में आंतकवादियों ने भारत के निहत्थे 26 बेकसूर लोगों की जान ले ली।सुरक्षा एजेंसियों ने बताया कि, इस हमले का जिम्मेदार पाकिस्तान है। धर्म के आधार पर मारने के बाद भारत में भी हिन्दू-मुस्लिम के बीच तनाव बढ़ गया है। हमले के बाद से ही भारत पाकिस्तान को लेकर एक्शन मोड में है। और कई बड़े-बड़े फैसले लिए गए हैं। इन फैसलों में एक भारत-पाकिस्तान के बीच 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया। अब पाकिस्तानी पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इसके बाद लगातार पानी पर मीम्स बन रहे हैं। इन्ही सब के बीच हनिया आमिर के कुछ भारतीय फैन्स ने उन्हें पानी की बोतलों से भरा एक डब्बा भेजने का प्लान बनाया है।

लोगों का क्या आया रिएक्शन?

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर के फैन्स उन्हें पानी की बोतलों से भरा एक बॉक्स भेजते नजर आ रहे हैं। कुछ लड़के कार्टन पैक करते नजर आ रहे हैं, जिस पर लिखा है, ‘हनिया आमिर के लिए, रावलपिंडी, पंजाब, पाकिस्तान, भारत से।’ हालांकि, बताया जा रहा है कि यह वीडियो हानिया आमिर के भारतीय प्रशंसकों ने सिर्फ़ मीम के उद्देश्य से बनाया था। इसे देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने निराशा जताई। वहीं, कुछ नेटिज़न्स ने तर्क दिया कि गंभीर स्थिति में मनोरंजन ढूंढना सही नहीं है।

‘Rahul Gandhi आतंकवाद के साथी’ अमेठी में इन पोस्टरों ने मचाया बवाल, Congress पर लगे ऐसे ऐसे आरोप, जानकर आप भी सोचने पर होंगे मजबूर

हानिया आमिर ने सबसे पहले पहलगाम हमले पर जताया था दुःख

पाकिस्तानी हसीना हानिया आमिर पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देने वाली पहली पाकिस्तानी हस्तियों में से एक थीं। इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने दुख जताते हुए लिखा, ‘किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है। मेरी संवेदना हाल की घटनाओं से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ है। हम दर्द, दुख और उम्मीद में एकजुट हैं।’ उन्होंने आगे लिखा- ‘जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो दर्द सिर्फ़ उनका नहीं होता। यह हम सभी का होता है। चाहे हम कहीं से भी हों, दुख एक ही भाषा बोलता है। हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए।

थाना शहर के प्रभारी के खिलाफ एक के बाद एक कई शिकायतें और काम में लापरवाही के आरोप, तमाम हिदायतों के बावजूद नहीं किया सुधार, अब हुए लाइन हाजिर