India News (इंडिया न्यूज़), Akshay Kumar Cricket Team Jersey in Indian Street Premier League T10: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का नाम बीते दिनों से सिनेमा जगत के साथ-साथ क्रिकेट जगत को लेकर लगातार सु्र्खियां बटोर रहा है। बता दें कि हाल ही में एक्टर अक्षय ने श्रीनगर की क्रिकेट टीम खरीदी है, जो इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (Indian Street Premier League) में अपना दमखम दिखाने वाली है। अब अक्षय कुमार ने अपनी क्रिकेट टीम की जर्सी का खुलासा कर दिया है। क्रिकेट टीम की जर्सी की पेशकश अक्षय ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
अक्षय कुमार ने शेयर की क्रिकेट टीम की जर्सी
आपको बता दें कि फिल्मों के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाले अक्षय कुमार अब अपनी टीम के माध्यम से क्रिकेट के मैदान पर कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे। पिछले दिनों अपनी क्रिकेट टीम श्रीनगर का एलान करने के बाद अब अक्षय कुमार ने टीम की जर्सी को भी रिवील कर दिया है।
अक्षय ने बुधवार, 27 दिसम्बर को अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर टीम की जर्सी के साथ अपनी एक फोटो और वीडियो शेयर किए हैं। इस पोस्ट में अक्षय कुमार औरेंज कलर की 9 नबंर वाली जर्सी के साथ नजर आ रहें है। साथ ही हाथ में बैट लिए भी दिख रहें हैं और स्ट्रीट से स्टेडिमय तक के खेल की बात कही है।
अक्षय कुमार ने वीडियो भी की शेयर
इस फोटो के बाद वीडियो में अक्षय कुमार इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग को लेकर फैंस के अंदर जोश भरते हुए नजर आ रहें हैं। ये पहला मौका है कि जब अक्षय कुमार ने किसी क्रिकेट टीम को खरीदा है। इससे पहले ‘डंकी’ फिल्म एक्टर शाहरुख खान आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की मालिकी को लेकर चर्चा का विषय बन चुके हैं।
अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो ये साल फिल्मी करियर के लिए मिला-जुला रहा है। ‘मिशन रानीगंज’ की असफलता के बाद से अक्की थोड़ा टाइम के लिए फिल्मों की दुनिया से ब्रेक पर हैं। अब अक्षय की आने वाली फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ अगले साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मूवी का फैंस बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में एक्टर टाइगर श्रॉफ भी अहम भूमिका में हैं।
अक्षय ‘सिंघम अगेन’ में भी नजर आएंगे। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Read Also:
- Sara Tendulkar: ब्लैक साड़ी पहने गॉर्जियस लुक में सारा तेंदुलकर ने दिए पोज़, बैकलैस ब्लाउज ने बढ़ाई हॉटनेस । Sara Tendulkar: Sara Tendulkar posed in a gorgeous look wearing a black saree, backless blouse enhanced hotness (indianews.in)
- Dunki: Shah Rukh Khan का नया गाना ‘मैं तेरा रास्ता देखूंगा’ हुआ रिलीज, एक्टर ने इमोशनल मोमेंट किए शेयर । Dunki: Shah Rukh Khan’s new song ‘Main Tera Rasta Dekhunga’ released, actor shares emotional moments (indianews.in)
- Salman Khan Birthday: Karan Johar ने सलमान खान को किया बर्थडे विश, साथ काम करने का किया कन्फर्मेशन । Salman Khan Birthday: Karan Johar wishes Salman Khan on his birthday, confirms working with him (indianews.in)