India News (इंडिया न्यूज), Indias Got Latent: स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में उनके यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर इलहाबादिया ने माता-पिता को लेकर भद्दा कमेंट किया था जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई है। अब उनका एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे 2 महीने के बच्चे और उसके इलाज के लिए जरूरी 16 करोड़ के महंगे इंजेक्शन पर मजाक उड़ाते दिख रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सोशल मीडिया पर भारी विरोध शुरू हो गया।
2 महीने के बच्चे की बीमारी का उड़ाया मजाक
वीडियो में समय रैना कहते हैं, “एक 2 महीने के बच्चे को 16 करोड़ का इंजेक्शन चाहिए… 2 महीने के बच्चे को!” वे इस बात को दोहराते हैं और फिर दर्शकों से सवाल पूछते हैं कि अगर वे उस मां की जगह होते, तो क्या सोचते? इसके बाद वे महिला से कहते हैं, “अगर आपके बैंक में 16 करोड़ आ जाते, तो आप अपने पति से पूछतीं—इन्फ्लेशन बढ़ रहा है… क्योंकि कोई गारंटी नहीं कि बच्चा बचेगा।”
बारात में डांस करने में मगन थे दोनों दोस्त कि अचानक हुआ कुछ ऐसा…नापा अस्पताल का रास्ता
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
रैना यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा, “सोचो, अगर 16 करोड़ का इंजेक्शन लेने के बाद बच्चा मर गया, तो नुकसान कैसा होगा? और इससे भी बुरा सोचो, अगर इंजेक्शन के बाद वह बच गया और बड़ा होकर बोले—मैं कवि बनना चाहता हूं!” उनके इस मजाक पर शो में मौजूद दर्शक हंसते और तालियां बजाते दिखे, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी नाराजगी जताई जा रही है।
Indias Got Latent
रणवीर शौरी ने जताई नाराजगी
बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट किया, “शायद हमें स्टैंड-अप कॉमेडियनों को माइक देने से पहले उनका अनिवार्य मनोवैज्ञानिक परीक्षण करवाना चाहिए!” उनके अलावा कई यूजर्स ने भी नाराजगी जाहिर की। एक यूजर ने लिखा, “जितना बीमार यह कॉमेडी है, उतने ही बीमार इस पर तालियां बजाने वाले लोग हैं।” सोशल मीडिया पर बढ़ते विरोध के बावजूद समय रैना की ओर से अभी तक कोई सफाई नहीं दी गई है।
मुश्किल में आशिकी 3, टाइटल को लेकर मचा बवाल, फैंस को लग सकता है झटका