India News (इंडिया न्यूज़), Shahrukh Fan Following दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान सुपरस्टार शाहरुख इन दिनों अपनी फिल्म जवान की सक्सेस को काफी एंजॉय कर रहे हैं। हिंदी में हीं नहीं बल्कि इस फिल्म ने सभी भाषाओं में ताबड़तोड़ कमाई की है। ऐसे में दुनिया भर के मौजूद फैंस खुशी में झूम रहे हैं। शाहरुख की फैन फॉलोइंग भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में जबरदस्त है। उनके चाहने वाले उनकी हर अदा पर दिल हार बैठते हैं। ऐसे में शाहरुख की इंडोनेशिया से छोटी सी फैन ने उनके डायलॉग को सही साबित कर दिया है। वो हैं कि किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलने की कोशिश में लग जाती है।

इंडोनेशियन फैन ने दिखाई शाहरुख के लिए दीवानगी

शाहरुख की फैन इंडोनेशिया से भारत आई है। और पूरे 3 साल से शाहरुख से मिलने का इंतजार कर रही है। इस फैन का नाम Mutiara Ulfa Herlita है। अपने इंटरव्यू में इस फैन ने कहा कि यह 9 साल की उम्र से ही शाहरुख की फिल्में देखने लगी थी। और जैसे-जैसे यह बड़ी हुई उनकी शाहरुख के प्रति दीवानगी भी बढ़ती गई। उन्होंने कहा कि शाहरुख के प्रति कोई इनकी दीवानगी को समझता ही नहीं था। लोग अक्सर कहा करते थे कि यह सब छोड़कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दो। फैन ने बताया की जब से इन्होंने कमाना शुरू किया तब से इन्होने ने अपने कमरों की दीवारों को शाहरुख के पोस्टर से भर दिया।

स्कॉलरशिप लेकर भारत आई फैन

फैन ने बताया कि ये स्कॉलरशिप लेकर भारत में अहमदाबाद में पढ़ने आई थी। जहां उनके सामने कई सारी मुश्किलें आई। कभी भाषा को लेकर तो कभी कलचर को लेकर। लेकिन इस बात की खुशी थी कि अभी शाहरुख खान से केवल कुछ ही किलोमीटर दूर थी। इन्होंने अपना कोर्स 2016 में खत्म किया और 5000 रुपए लेकर मुंबई की ओर शाहरूख से मिलने के लिए निकल पड़ी।

शाहरुख से मिली इंडोनेशियन फैन मुतियारा

मुतियारा ने बताया कि वह तीन दिन तक बिना कुछ खाए पिए शाहरुख के घर के बाहर खड़ी रही। ऐसे में इंसान ने उनकी फोटो क्लिक करके ट्विटर पर डाल दी जिस पर शाहरूख ने ट्वीट करते हुए कहा मैं काम खत्म करके तुमसे जरूर मिलुंगा। यह पढ़ने के बाद वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उन्होंने कहा कि शाहरुख की मैनेजर उन्हें शाहरुख के पास ले गई। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि वाकई शाहरुख उनके सामने खड़े हैं। उन्होंने शाहरुख को पूरी बात बताई जिसके बाद शाहरुख ने उन्हों कसके गले लगाया। और कहा मुतियारा प्लीज घर जा। कृपया घर वापस जाओ तुम्हारी फैमिली को चिंता हो रही होगी।

 

यह भी पढ़े-