India News (इंडिया न्यूज), Influencer Sharmistha Panoli Arrested: शर्मिष्ठा नामक एक हिंदू इन्फ्लुएंसर के खिलाफ ऑनलाइन मुस्लिम भीड़ द्वारा बलात्कार और मौत की धमकी दिए जाने के दो सप्ताह बाद, कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार 30 मई को पीड़िता को गिरफ्तार कर लिया है। हिंदू इन्फ्लुएंसर महिला को ‘सर तन से जुदा’ की धमकियाँ देने वाले मुस्लिम सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं का पीछा करने के बजाय, ममता बनर्जी की पुलिस ने शर्मिष्ठा को गिरफ्तार कर लिया है।

शर्मिष्ठा का बॉलीवुड के खान पर बयान वायरल

अब शर्मिष्ठा नाम की इस महिला का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बॉलीवुड के तीनों खानों पर पहलगाम हमले को लेकर कुछ न कहने पर तंज कसा है। उन्होंने वीडियो में कहा कि, ‘मुझे तो बहुत हंसी आती है इन बॉलीवुड के तीनों खानों के बारे में सोचकर। उन्होंने कहा, ‘मैंने इतने देशद्रोही लोग नहीं देखे हैं। ये लोग जवान, टाइगर जिन्दा है, बजरंगी भाईजान जैसी फिल्म्स बनाते हैं। लेकिन जहां सही में अपने देश के लिए खड़े होने का मौका आया वहां इन्होने चुप्पी साध ली।’

कलियुग की संजीवनी है ये पौधा! बस 21 दिनों में नपुंसकता का कर देगा खात्मा, शुगर-कैंसर जैसी बिमारियों का भी मिट जाएगा नामों -निशान

पुलिस ने किया गिरफ्तार

अब शर्मिष्ठा का ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। कुछ लोग उनके पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं तो कुछ उनपर ही सवाल दाग रहे हैं। हालांकि अब शर्मिष्ठा की गिरफ्तारी हो गई है जिसके लिए कोलकाता पुलिस 1500 किलोमीटर की यात्रा करके गुड़गांव पहुँची। सोशल मीडिया एक्टिविस्ट सुनैना होले के अनुसार, पुलिस के पास उचित दस्तावेज या वारंट नहीं थे। हालाँकि, वे मजिस्ट्रेट का आदेश प्राप्त करने में सफल रहे। सुनैना होले के अनुसार, पीड़िता वर्तमान में कोलकाता में है।

दरवाजा बंद रखो… पत्नी के थप्पड़ कांड के बाद Trump ने इमैनुएल मैक्रों को दी वैवाहिक सलाह, हिल गया इंटरनेट