India News (इंडिया न्यूज), IPL 2025 CSK: IPL 2025 एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे मनहूस सीजन साबित हुआ है, CSK टीम पॉइंट टेबल में अब सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई है। यदि CSK पूरी जान लगा कर अपने अब तक के सभी 5 मैच जीत भी ले तो उसके पास बस 14 अंक ही होंगे, ऐसे में कोई चमत्कार ही उसे प्लेऑफ में पहुंचा सकता है। जब टीम अपने आखिरी मैच में घरेलू मैदान (चेपक) में हारी तो टीम को सपोर्ट करने पहुंची भारतीय एक्ट्रेस श्रुति हासन अपने आंसू नहीं रोक पाईं और स्टेडियम में ही रोने लगीं। चेन्नई सुपर किंग्स का आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद से था। इस मैच में सीएसके पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में हैदराबाद ने 8 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज की।
फूट-फूट कर रोने लगीं एक्ट्रेस
जब मैच में सीएसके पिछड़ रही थी, उसकी हार पक्की होती जा रही थी, तब स्टैंड में बैठी श्रुति हासन अपने आंसू नहीं रोक पाईं। उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे, वो रो रही थीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। श्रुति टीम को सपोर्ट करने चेपक स्टेडियम पहुंची थीं।
CSK प्लेऑफ से हुई बाहर
अब कोई चमत्कार ही सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचा सकता है। एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके टीम ने 9 मैचों में सिर्फ 2 मैच जीते हैं। 4 अंकों के साथ सीएसके तालिका में सबसे नीचे है। अगर वो सभी मैच जीत भी जाती है तो भी उसके 14 अंक होंगे, हालांकि पहले भी ऐसा हुआ है कि टीम 14 नंबर्स संग क्वालीफाई हो गई है, पर CSK का नेट रन रेट (-1.302) भी काफी बेकार है। 5 बार जीत हासिल कर चुकी सीएसके का अच्छा समय चल रहा है।