India News (इंडिया न्यूज़), Ira Khan and Nupur Shikhare Photo: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आइरा खान (Ira Khan) की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस फेमस स्टार किड ने 3 जनवरी को परिवार वालों की मौजूदगी में अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग रजिस्टर्ड मैरिज की। अब रीति-रिवाज के साथ कोर्ट मैरिज करने वाला ये कपल उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए तैयार है। जी हां, खान और शिखरे परिवार उदयपुर के लिए रवाना हो चुका है। इस बीच आइरा और नूपुर की क्यूट फोटो सामने आई है।
फ्लाइट में इस तरह नजर आए नूपुर और आइरा
आपको बता दें कि आइरा और नूपुर ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस बुधवार, 3 जनवरी को शादी कर ली। स्टार किड आइरा ने अनोखे स्टाइल की वेडिंग ड्रेस पहनी थी। न भारी भरकम लहंगा, न हैवी ज्वेलरी, आइरा बिलकुल अलग स्टाइल में दुल्हन के लिबाज में सामने आईं। तो वहीं, नूपुर ने शेरवानी पहनने से पहले बनियान और शॉर्ट्स में रजिस्टर्स मैरिज की। सोशल मीडिया पर खान परिवार की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आया, जिसकी वजह से फैमिली लाइमलाइट में बनी रही। अब इसी बीच आइरा और नूपुर की नई फोटो ने फैंस का दिल जीत लिया है, जो खुद आइरा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
आइरा ने शेयर की ये फोटो
आइरा ने फ्लाइट से नूपुर और अपनी फोटो को सोशल मीडिया इंस्टग्राम की स्टोरी पर शेयर की है। इस फोटो में दोनों को एक-दूसरे के कंधे पर सिर रखकर सोते देखा जा सकता है। इनके चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही है। ये फोटो इनके आगे बैठे किसी शख्स ने क्लिक की है।
उदयपुर में ये कपल लेगा सात फेरे
रजिस्टर्ड मैरिज के बाद अब आइरा और नूपुर झीलों की नगरी उदयपुर में शादी करेंगे। कपल का परिवार उदयपुर के लिए रवाना हो चुका है। मुंबई एयरपोर्ट से आमिर खान की फोटो सामने आई। आइरा-नूपुर की शादी की तैयारी 7 जनवरी से होगी और 10 जनवरी को दोनों सात फेरे लेंगे। इसके बाद 13 जनवरी को कपल मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा।
Read Also:
- Ira Khan Mehndi Ceremony: बेटी इरा खान की मेहंदी सेरेमनी में एक्स वाइफ किरण राव संग नाचते दिखे Aamir Khan, देखें वीडियो । Ira Khan Mehndi Ceremony: Aamir Khan was seen dancing with ex-wife Kiran Rao at daughter Ira Khan’s Mehndi Ceremony, see video (indianews.in)
- Ranbir Kapoor Video: क्या Wake Up Sid का बनेगा सीक्वल? रणबीर कपूर संग फिल्म की कास्ट का वीडियो हुआ वायरल । Ranbir Kapoor Video: Will Wake Up Sid have a sequel? The video of the cast of the film with Ranbir Kapoor went viral (indianews.in)
- Animal एक्टर मनजोत सिंह ने सुसाइड कर रही लड़की की बचाई जान, लोग कर रहे जनकर तारीफ, देखें वीडियो । Animal actor Manjot Singh saved the life of a girl who was committing suicide, people are praising the information, see video (indianews.in)