India News (इंडिया न्यूज़), Ira Khan-Nupur Shikhare Wedding: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी बेटी आयरा खान (Ira Khan) की शादी को लेकर बिजी हैं। बता दें कि आयरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग 3 जनवरी को इंटिमेट फंक्शन में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इस अनोखी शादी ने खूब सुर्खयां बटोरी। दरअसल, नूपुर घोड़ी पर बारात लाने का ट्रेंड ब्रेक करते हुए बनियान और शॉर्ट्स पहनकर 8 किमी की जॉगिंग कर नाचते-झूमते बारात लेकर पहुंचे थे।
अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर खान के दामाद नूपुर ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर वो वेडिंग वेन्यू तक 8 किलोमीटर की दौड़ लगाकर क्यों पहुंचे थे।
दौड़ लगाकर वेडिंग वेन्यू पहुंचे नूपुर शिखरे
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आयरा खान के दूल्हे राजा नूपुर ने खुलासा किया कि आखिर उन्होंने घोड़ी पर चढ़कर बारात लाने की बजाय वेडिंग वेन्यू तक 8 किमी की दौड़ क्यों लगाई थी। नूपुर ने कहा, “मैं अपने घर से आयरा के घर तक दौड़ते हुए आया करता था। इस रास्ते से मेरा बहुत स्पेशल कनेक्शन है। इमोशनल वजह है।” इसके बाद, वीडियो में उस दिन की खूबसूरत झलक भी दिखाई गई आयरा खान और नुपुर ने ऑफिशियली पति-पत्नी बनने का फैसला किया। इस वीडियो में कपल और उनकी फैमिली के सदस्यों के सभी प्यारे पलों से भरा हुआ है।
वहीं, अब ये कपल उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग कर रहा है। आयरा और नुपुर की इस पारंपरिक शादी के प्री वेडिंग फंक्शन 7 जनवरी से शुरू हो चुके हैं।
आयरा ने अपने वेडिंग फंक्शन की डिटेल की शेयर
आयरा खान ने नूपुर संग उदयपुर में हो रही अपनी ग्रैंड वेड़िंग का इंविटेशन कार्ड भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस कार्ड में कपल के तमाम फंक्शन की डिटेल्स मेंशन है। इसके मुताबिक फंक्शन 7 जनवरी को वेलकम डिनर के साथ शुरू किया। इसके बाद 8 जनवरी को सुबह 11:30 बजे मेहंदी ब्रंच होगा और उसके बाद हाई टी और डिनर होगा।
रात 10 बजे कपल ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए पायजामा पार्टी प्लान की है। 9 जनवरी को शाम 7 बजे संगीत होगा। इसके बाद 10 जनवरी को शाम 4 बजे आमिर खान की बेटी आयरा की नूपुर शिखरे संग पारंपरिक रीति-रिवाजों से शादी हो जाएगी।
मुंबई में आमिर खान देंगे बेटी की रिसेप्शन पार्टी
डिटेल्स के मुताबिक, दूल्हा और दुल्हन की फैमिली और बाकी मेहमानों के लिए 176 होटल कमरे बुक किए गए हैं। इस रॉयल वेडिंग में करीब 250 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके बाद आमिर खान 13 जनवरी को मुंबई में बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बेटी आयरा की रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे, जिसमें बी टाउन के तमाम बड़े सितारों के शिरकत करेंगे।
Read Also:
- Esha Gupta on Lakshadweep: ईशा गुप्ता ने भारत को किया सपोर्ट, लक्षद्वीप की थ्रोबैक फोटो की शेयर । Esha Gupta on Lakshadweep: Esha Gupta supports India, shares throwback photo of Lakshadweep (indianews.in)
- Ira Khan Wedding Card: आइरा ने शेयर किया शादी का यूनिक कार्ड, पायजामा पार्टी से लेकर संगीत सेरेमनी तक की बताई डिटेल्स । Ira Khan Wedding Card: Ira shared the unique wedding card, told details from pajama party to sangeet ceremony (indianews.in)
- Chiranjeevi ने किया बड़ा ऐलान, अयोध्या राम मंदिर के लिए करेंगे यह काम, फैंस कर रहे तारीफ । Chiranjeevi made a big announcement, talked about donating for Ayodhya Ram temple, fans are praising (indianews.in)