India News (इंडिया न्यूज), Irrfan Khan Throwback Video: ऑपेरशन सिंदूर के बाद भारत पाकिस्तान के बीच हालात बिगड़े हुए हैं। पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर से भारत की तरफ से आतंकवादियों पर जवाबी कार्यवाही की गई थी। इसी बीच बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर इरफान खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी पत्रकार इरफान से पूछता नजर आ रहा है कि क्या वह कभी पाकिस्तान जाना चाहेंगे। बेहद प्यार से बात करने के लिए जाने- जाने वाले एक्टर के तौर पर मशहूर इरफान ने पत्रकार के इस सवाल का बहुत छोटा और दिलचस्प जवाब दिया है। जिसने भी इरफ़ान का जवाब सुना वही उनसे इम्प्रेस हो गया है।
इरफ़ान ने सवाल दिया दिलचस्प जवाब
वायरल वीडियो में पाकिस्तानी पत्रकार को इरफान से पूछते हुए सुना जा सकता है कि, “नमस्ते इरफान भाई, पाकिस्तान में आपके बहुत सारे चाहने वाले हैं। मेरी इच्छा है कि आप किसी दिन पाकिस्तान आएं। यह मेरे लिए बहुत खुशी की बात होगी।” इस पर इरफान पत्रकार से कहते हैं, “मैं वापस आऊंगा, है न?” यह सुनकर दर्शक हंसते नजर आते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच यह वायरल वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है और वे अपनी प्रतिक्रियाएं देकर एक्टर की तारीफ कर रहे हैं।
पाकिस्तान का कंटेंट भारत में बैन
ये तो सभी जानते हैं क़ि, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक एडवाइजरी जारी कर पाकिस्तान में बनी फिल्मों, टीवी शो, वेब सीरीज, पॉडकास्ट और गानों को भारत में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से हटाने को कहा है। वहीं, कई पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया प्रोफाइल को भारत में बैन कर दिया गया है। इसके अलावा भारतीय फिल्मों में नजर आ चुके फवाद खान, माहिरा खान और मावरा हुसैन की तस्वीरें उनकी फिल्मों के गानों के पोस्टर से हटा दी गई हैं।