India News (इंडिया न्यूज़), Tripti Dimri and Sam Merchant Dating: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ‘एनिमल’ (Animal) रिलीज होने के बाद फिल्म में ‘भाभी 2’ का किरदार निभाने वाली तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) को अपनी एक अलग पहचान मिली है। इन दिनों सोशल मीडिया पर वो काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं, अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहीं तृप्ति डिमरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस का दिल टूट सकता है।
तृप्ति डिमरी और सैम मर्चेंट कर रहें है डेट?
रिपोर्ट में बताया गया कि ‘एनिमल’ एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी चोरी-छिप्पे किसी को डेट कर रही हैं। जी हां, इस खास शख्स का नाम सैम मर्चेंट (Sam Merchant) हैं, जिसे तृप्ति डिमरी डेट कर रही हैं। दरअसल, इन दिनों तृप्ति अपने किसी खास दोस्त की शादी एंजॉय कर रही हैं, जहां से वो लगातार तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।
इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की है, जो अब चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल, इस फोटो में वो सैम मर्चेंट नाम के एक शख्स के साथ पाज देती हुई नजर आ रही है। इस फोटो के सामने आने के बाद से ही ये चारों तरफ चर्चा होनी शूरू हो गई है कि तृप्ति डिमरी सैम मर्चेंट को डेट कर रहीं हैं।
कौन है सैम मर्चेंट?
सैम मर्चेंट के बारे में बात करें तो सालों पहले वो पेशे से एक मॉडल थे। साल 2002 में उन्होंने ‘ग्लैडरैग्स मैनहंट प्रतियोगिता’ का खिताब भी जीता था। अब वो गोवा में ‘वॉटर बीच लाउंज एंड ग्रील’ नाम से अपना खुद का क्लब और होटल चलाते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स 249 हजार हैं।
Read Also:
- Year Ender 2023: तारा सुतारिया से लेकर अरबाज खान तक, इस साल इन सेलेब्स के टूटे दिल (indianews.in)
- बिना बुलाए शादी में पहुंच कर Sara Ali Khan ने किया था ये काम, Ananya Panday ने शेयर किया मजेदार किस्सा (indianews.in)
- Shraddha Kapoor: धूप में सेल्फी लेते श्रद्धा कपूर ने शेयर की तस्वीरें, लिखी ये मजेदार बात (indianews.in)