India News (इंडिया न्यूज),Urfi Javed’s engagement:उर्फी जावेद ने एक बार फिर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है, इसकी वजह है एक वायरल फोटो जिसमें एक रहस्यमयी व्यक्ति उनकी उंगली में अंगूठी पहनाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह तस्वीर, जो देखने में सगाई समारोह के दौरान ली गई लगती है, ने इस बारे में व्यापक अटकलें लगाई हैं कि क्या सोशल मीडिया स्टार ने गुप्त रूप से सगाई कर ली है

क्या है सच ?

जब से उर्फी जावेद की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर आई है, तब से कई लोग लगातार कह रहे हैं कि एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है। यहां तक ​​कि हर कोई उर्फी के मंगेतर का नाम भी जानना चाहता है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं इस तस्वीर के पीछे की पूरी सच्चाई और कौन है वो शख्स जिससे उर्फी ने सगाई कर ली है?

कौन है रहस्यमयी शख्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तस्वीर में उर्फी जावेद के साथ जो लड़का अंगूठी पहनाते हुए नजर आ रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि मशहूर कॉमेडियन हर्ष गुजराल हैं। दरअसल उर्फी जावेद और मशहूर कॉमेडियन हर्ष गुजराल ओटीटी प्लेटफॉर्म और डिज्नी+ हॉटस्टार पर एक शो लेकर आ रहे हैं। शो का नाम है ‘सगाई रोका या धोखा’। उर्फी की कोई सगाई नहीं हुई है और ये शो की एक फोटो है जो वायरल हो रही है।

क्या तुलसी का पौधा उपहार में देना होता है सही…रामा या श्यामा कौन-सा पौधा देना माना जाता है सबसे ज्यादा लकी?

नीतीश कुमार कैबिनेट के बड़े फैसले, दुरुस्त होंगी गांवों की सड़कें, 17 हजार करोड़ होंगे खर्च

नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देना SP विधायक को पड़ा भारी,11 साल बाद कोर्ट ने सुनाई ऐसी अनोखी सजा