India News (इंडिया न्यूज़), Isha Ambani Daughter Gift, मुंबई: देश के नामी बिजनेसमैन और एशिया के सबसे दौलतमंद परिवारों में से एक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Isha Ambani) की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं। एक बिजनेस वुमन के तौर पर खुद को साबित कर चुकीं ईशा अंबानी के दोनों बच्चे आदिया और कृष्णा को पूरा परिवार बेहद प्यार और दुलार के साथ रखता है। अब हाल ही में ईशा की बेटी आदिया को मिले एक गिफ्ट की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, आदिया को तोहफे में 108 सोने की घंटियों वाला गिफ्ट मिला है। ये मंहगा गिफ्ट कई मायनों में खास है। इस गिफ्ट की खासियतें।

बेहद ही खास है ईशा की परी का ये गिफ्ट

आपको बता दें कि ईशा अंबानी की बेटी आदिया को मिले इस गिफ्ट की सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आई। ये गिफ्ट ना सिर्फ देखने में बेहद खूबसूरत है बल्कि, 108 सोने की घंटिया अपने आप में एक मीनिंगफुल मैसेज है। इस वीडियो में ये गिफ्ट लाल रंग, दीयों और फूलों के बीच सजा दिख रहा है। इस गिफ्ट में ड्रावर्स की कई लेयर हैं, जिनमें खूबसूरत पिंक रैपर में कई खास तोहफे सजाए गए हैं।

हिंदू वेदों के 108 मंत्रों का प्रतीक

इस खास तोहफे को देवी शक्ति से जोड़कर देखा जाता है। मां शक्ति की 108 घंटियां उनके आशीर्वाद फलदायी मानी जाती हैं। इसके साथ ही हिंदू वेदों के 108 मंत्रों की भी प्रतीक हैं। इस गिफ्ट में अलग-अलग स्टेज पर हिंदू देवी-देवताओं की महत्वता और शक्ति का वर्णन है। इसके साथ ही ये गिफ्ट एक-एक कर 9 लेयर्स में सजाया गया है। ये वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

Read Also: ‘सत्या’ के 25 साल पूरे होने पर उर्मिला मातोंडकर ने ट्वीट कर मचाया तहलका, बताया नहीं मिला कोई अवॉर्ड (indianews.in)