India News (इंडिया न्यूज),  Jaat 2: बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल एक बार फिर चर्चा में हैं। उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। महज 7 दिनों में फिल्म ने 60 करोड़ रुपये की दमदार कमाई कर ली है। करीब 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने अब इसके सीक्वल ‘जाट 2’ का भी ऐलान कर दिया है, जिससे सनी देओल के फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

जाट 2 का हुआ ऐलान

फिल्म निर्माण कंपनी माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘जाट 2’ की जानकारी शेयर की है। कंपनी ने पोस्टर जारी करते हुए लिखा कि बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद जाट अब आराम नहीं करेगी। वह एक नए मिशन पर लौटेंगे और इस बार कहानी पहले से ज्यादा बोल्ड, बड़ी और वाइल्ड होगी। इस घोषणा में यह भी साफ कर दिया गया कि सनी देओल एक बार फिर फिल्म में मुख्य भूमिका में होंगे और इसका निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी करेंगे। फिल्म का निर्माण माइथ्री ऑफिशियल और पीपल मीडिया फैक्ट्री मिलकर करेंगे।

मुस्लिम छोड़िए इस जगह भी होती है मामा-बुआ के बच्चों से शादी, ऐसे निभाई जाती है एक-एक रस्म? जानकार फटी रह जाएंगी आँखें

क्या है फिल्म की स्टारकास्ट?

हालांकि, अभी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट का खुलासा नहीं किया गया है। एक्स-पोस्टर में सिर्फ सनी देओल का नाम प्रमुखता से दिखाया गया है। पहले पार्ट में सनी के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह और सैयामी खेर नजर आए थे। लेकिन फिलहाल यह तय नहीं है कि ये एक्टर्स सीक्वल का हिस्सा होंगे या नहीं। ‘जाट’ की अब तक की कमाई को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही अपनी प्रोडक्शन लागत वसूल कर लेगी। दर्शक एक बार फिर बड़े पर्दे पर सनी देओल का जबरदस्त एक्शन और देसी अंदाज देखने के लिए उत्साहित हैं। ‘जाट 2’ की घोषणा से फिल्म की लोकप्रियता और बढ़ गई है।

‘मैं आदेश लिखवा रहा हूं, बीच में मत बोलिए…’ कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान कपील सिब्बल ने की गलती, CJI ने लगाई क्लास