India News (इंडिया न्यूज), Jaat Box Office Day 1 Prediction: सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर दमदार वापसी करने जा रहे हैं। ‘गदर 2’ की सफलता के बाद अब उनकी नई फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स और ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है।
कितनी होगी कमाई?
अगर प्रिडिक्शन रिपोर्ट्स की मानें तो ‘जाट’ पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 से 13 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। अगर फिल्म यह आंकड़ा पार कर लेती है तो यह 2025 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन जाएगी। फिल्म की यह संभावित कमाई शाहिद कपूर की ‘देवा’ (5.78 करोड़) और जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ (4.03 करोड़) जैसे सितारों की फिल्मों से कहीं ज्यादा होगी। ऐसे में ‘जाट’ का पहले दिन का प्रदर्शन कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकता है।
सनी देओल निभा रहे मुख्य किरदार
गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स, जी स्टूडियोज और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने मिलकर किया है। फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, जबकि रणदीप हुड्डा मुख्य विलेन की भूमिका में हैं। इनके अलावा फिल्म में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘जाट’ वाकई बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच पाती है।