India News (इंडिया न्यूज), Jaat Controversy: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सनी देओल की फिल्म सिनेमाघरों में आ गई है। तभी से सनी पाजी अपनी इस फिल्म को लेकर छाए हुए हैं। जाट बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। लेकिन रिलीज के बाद ही न जाने फिल्म को किसकी नजर लग गई कि ये एक बड़े विवाद में घिर गई है। सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जट के खिलाफ पंजाब में ईसाई समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद जालंधर में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि फिल्म में रणदीप हुड्डा ने ईसा मसीह और ईसाई धर्म में इस्तेमाल की जाने वाली पवित्र चीजों का अपमान किया है। जालंधर के सदर थाने में जाट फिल्म के बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, डायरेक्टर गोपी चंद, प्रोड्यूसर नवीन मालिनेनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
फिल्म का क्यों हो रहा विरोध?
जालंधर में ईसाइयों ने लिखित शिकायत देकर मांग की थी कि अगर कार्रवाई नहीं की गई तो पंजाब स्तर पर सिनेमा हॉल बंद कर दिए जाएंगे। शिकायत में कहा गया है कि सीन में धार्मिक भावनाओं का अपमान किया गया है और इससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। इससे पहले तमिलनाडु के लोगों ने भी फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है, क्योंकि उनका कहना है कि फिल्म में LTTE समुदाय (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम) को आतंकवादी के तौर पर दिखाया गया है।
अब तक इतनी कमाई कर चुकी है जाट
‘जाट’ ने रिलीज के बाद से ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। गुरुवार को फिल्म ने 4 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ इसका कुल कलेक्शन 61.5 करोड़ हो गया है। जाट फिल्म की कहानी, किरदारों की गहराई और दमदार एक्शन सीक्वेंस ने इसे बेहद जबरदस्त मूवी बनाया है।