India News (इंडिया न्यूज), JAAT Sunny Deol: सनी देओल की फिल्म जाट जब से सिनेमा हाल में रिलीज हुई है तभी से इस फिल्म का बोलबाला जोरों पर है। लोग फिल्म की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। अगर कोई ‘गदर’ की तुलना जाट फिल्म से कर रहा है तो लोग ‘जाट’ को ग़दर का बाप बता रहे हैं। लोगों ने यह तक कह दिया है कि अब साउथ वाले सनी पाजी के 2.5 किलो के हाथ की ताकत देखेंगे। चारों तरफ ‘जाट’ फिल्म की ही चर्चा हो रही है। आपको जानकार हैरानी होगी की कुछ लोग तो ट्रैक्टर में अपने परिवार संग ‘जाट’ देखने गए हैं। दर्शकों से इतना प्यार मिलने के बाद सनी देओल ख़ुशी से झूम उठे हैं। लेकिन कमाल की बात ये है कि सनी की फिल्म जाट देखने एक ही परिवार के 150 लोग थिएटर पहुंच गए थे।

इतना बड़ा परिवार देखने पहुंचा ‘जाट’

फैंस ‘जाट’ को फुल पैसा वसूल फिल्म बता रहे हैं। किसी ने कहा कि सनी पाजी ने तहलका मचा दिया है। लेकिन वह नजारा देखने लायक था जब एक ही परिवार के 150 लोग कार और ट्रैक्टर में सवार होकर ‘जाट’ देखने पहुंचे। ‘जाट’ के बड़े-बड़े पोस्टर लेकर सड़कों पर रैली निकाली जा रही है। जश्न का माहौल, रंग गुलाल और थिएटर के अंदर दर्शकों का डांस, यह नजारा ‘जाट’ के लिए देखने को मिल रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने अपनी खुशी जाहिर की है।

‘उखाड़ लो जो उखाड़ना…’, पहले बेटे ने तोड़ दिए बाप से सारे रिश्ते-नाते, अब सौतेले भाई की बात सुनकर भी बिलखने लगेंगे राज बब्बर!

फैंस की दीवानगी देख खुशी से झूमे सनी

सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, ‘जाट’ को आप सभी द्वारा दिए जा रहे पागलपन भरे प्यार से मैं बेहद खुश हूं! परिवारों, औरतों के ग्रुप, पूरे काफिले के साथ ही ट्रैक्टरों को सिनेमाघरों की तरफ जाते हुए देखना – यह सब मेरी सोच से बहुत दूर है। फिल्म थ्रेटर्स में ऊर्जा, उत्साह और प्यार… यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मैंने सपना देखा था कि आप इसका आनंद लेंगे। तहे दिल से शुक्रिया! JAAT पीते रहें और इसका आनंद लें जैसा मैंने शूटिंग के दौरान लिया था।

आग की लौ से लाल हुआ आसमान, इलाका हुआ धुआं-धुआं…नागपुर की एल्यूमिनियम फॉयल फैक्ट्री में हुआ जोरदार विस्फोट, Video देख सहम जाएंगे आप