India News (इंडिया न्यूज), Jacqueline Fernandez: इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अपने बुरे दौर से गुजर रही हैं। जबसे ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनका नाम जुड़ा है तभी से उनको लेकर तरह-तरह की बातें बनाई जा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की मां किम फर्नांडीज भी इस दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं। मां के निधन के बाद से एक्ट्रेस के लिए जिंदगी मानों एक बोझ बन गई हैं। हाल ही में जैकी को कान्स फिल्म फेस्टिवल में देखा गया है वहीं से जैकलीन के हॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं। अब उन्होंने दुनिया के सामने खुलकर अपना दर्द बताया है और अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बताया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने द हॉलीवुड इंडिया रिपोर्टर से बात की थी उनसे बातचीत के दौरान जैकी ने अपने माता-पिता से प्राप्त हुई भावनात्मक मजबूती के बारे में बताया है। इसके अलावा उन्होंने अपने जीवन में चल रहे संघर्षों के बारे में भी बताया है। उन्होंने सुकेश चंद्रशेखर केस के बारे में भी बात की है।

मां की मौत से सदमे में एक्ट्रेस

जैकलीन फर्नांडीज की मां का अप्रैल 2025 में निधन हो गया था, वे लंबे समय से बीमार थीं। एक्ट्रेस ने बताया कि मां को खोने के बाद वे बुरी तरह टूट गई थीं। लेकिन माता-पिता और परिवार से मिली हिम्मत ने हमेशा उनकी मदद की और आज भी कर रही है। बातचीत में जैकलीन ने उस खास पल को याद किया जब वे अपने बचपन के हीरो जीन-क्लाउड वैन डैम के साथ ‘किल’एम ऑल 2’ की शूटिंग कर रही थीं और इस दौरान उनके माता-पिता उनसे मिलने इटली आए थे।

दीपिका कक्कड़ के लिवर में टेनिस बॉल जितना ट्यूमर, आखिर क्या है ये बीमारी? कब बन सकती है जानलेवा, क्या ये कैंसर है

माता-पिता करते थे बेहद प्यार

जैकलीन फर्नांडीज ने यह किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘मुझे यकीन ही नहीं हुआ। मैं उनके (जीन-क्लाउड वैन डैम) साथ शूटिंग कर रही थी, उनके साथ काम कर रही थी। वे मेरे आदर्श थे। मुझे लगता है कि मेरे पूरे परिवार के पास, हमारे पास एक लेजर डिस्क थी। मेरे पिता इस बात पर अड़े थे कि अगर हमें जीन-क्लाउड को देखना है तो हमें उन्हें लेजर डिस्क पर देखना होगा और फिर, मैं इटली में उनके साथ सेट पर थी। हमने संवादों में एक-दूसरे की मदद की। मेरे माता-पिता नीचे आए और कहा, ‘हम अपनी बेटी से प्यार करते हैं। उसने हमें गौरवान्वित किया।’ ऐसे क्षणों में, आपको लगता है कि आपने जो भी चुनौतियों, संघर्षों का सामना किया, वह सब इसके लायक था।

मां को याद कर भुवाक हुईं एक्ट्रेस

अपनी माँ को याद करते हुए, जैकलीन ने कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूँ कि मैं उनके जाने से पहले उनके साथ कुछ समय बिता पाई। मैं हमेशा चाहती हूँ कि मैं उनके साथ और कुछ कर पाती। इसे स्वीकार करना बहुत मुश्किल है। शायद मैं अभी भी यह स्वीकार नहीं कर पाई हूँ कि वह अब नहीं रहीं। वह मेरी सबसे बड़ी चीयरलीडर थीं।’

सुकेश चंद्रशेखर के बारे में क्या बोलीं एक्ट्रेस?

एक्ट्रेस को ठग सुकेश चंद्रशेखर संग अपने कथित संबंधों की वजह से सार्वजनिक जांच में शामिल होना पड़ा। एक्ट्रेस को जो चुनौतियां फेस करनी पड़ीं उन्होंने उनके बारे में भी बताया। उन्होंने सुकेश मामले पर सीधे तौर पर बात नहीं की, लेकिन अपने माता-पिता से मिलने वाले समर्थन के बारे में प्रतिक्रिया ज़रूर दी और कहा, ‘इंडस्ट्री में अभिनेता के रूप में हम जिस भी दौर से गुजरते हैं, हमारे माता-पिता भी उससे गुजरते हैं। क्योंकि, एक एक्टर होने के नाते आपसे जुड़ी सभी बातें पब्लिक में होती हैं। माता-पिता के लिए हर चीज में आपका साथ देना बहुत मुश्किल होता है। मेरी मां को हमेशा मुझ पर गर्व था और वह हमेशा चाहती थीं कि मैं कोशिश करता रहूं और सपने देखता रहूं।’

शनि महाराज पर तेल चढ़ाते हुए भूलकर भी मत कर बैठिएगा ये भूल, वरदान की जगह कही मिल न जाएं अभिशाप, जानें सही तरीका!