India News (इंडिया न्यूज),  Jallianwala Bagh Massacre: करण जौहर और अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चेप्टर टू रिलीज होने के लिए तैयार है। और 18 अप्रैल को फिल्म सिनेमाघरों में दस्कत देगी। ये फिल्म 13 अप्रैल 1919 को अमृतसर के जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के ऊपर बनाई गई है। लेकिन हाल ही में इस हत्याकांड के लिए जिम्मेदार ब्रिटिश अधिकारी जनरल डायर की परपोती कैरोलिन डायर ने हत्याकांड में शहीद हुए लोगों को लुटेरा कह दिया है। इस बात को लेकर केसरी चैप्टर टू के फिल्म फिल्म निर्माता करण जौहर उनपर बुरी तरह भड़क गए हैं। करण जौहर ने कैरोलिन डायर को सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने कहा कि कैरोलिन डायर का यह कहना कितना हास्यास्पद है और वह हजारों लोगों को लुटेरा कैसे कह रही हैं। वैसाखी के पवित्र दिन जलियांवाला बाग में निर्दोष और निहत्थे लोग अपने अधिकारों के लिए एकत्र हुए थे। जनरल डायर ने तब तक गोलियां चलाना बंद नहीं किया जब तक कि उसने सभी को शहीद नहीं कर दिया।

माफी मांगने को कहा

करण जौहर ने आगे कहा कि डायर की परपोती ने एक इंटरव्यू में ऐसा कहने की हिम्मत कैसे की। जौहर ने कहा कि वह उसे नहीं जानते, न ही जानना चाहते हैं और न ही उससे मिलना चाहेंगे। जलियांवाला हत्याकांड देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे जघन्य हत्याकांड है। कैरोलीन को इसके लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए। आपको बता दें कि करण जौहर का परिवार पंजाबी है और वह अपनी दादी से भारत-पाक बंटवारे की कहानी सुना करते थे।

‘अब मार-काट मचानी पड़ेगी’, सपा नेता ने दिया ऐसा बयान, पूरे यूपी में मच गया घमासान, तलवार उठाने को लेकर ये क्या बोल गए अखिलेश के बुलबुले?

उधम सिंह के वारिस करण जौहर के हुए मुरीद

करण जौहर की तीखी प्रतिक्रिया पर इस हत्याकांड का बदला लेने वाले महान योद्धा उधम सिंह के वारिसों ने उनकी तारीफ की है। शहीद उधम सिंह के वारिस हरदियाल सिंह, मलकीत सिंह, गुरमीत सिंह, यादगार कमेटी के प्रतिनिधि जंगीर सिंह रत्न और केसर सिंह ने कहा कि जनरल डायर की परपोती जख्मों पर नमक छिड़क रही है। 106 साल बाद भी देश इस हत्याकांड का दर्द झेल रहा है। उधम सिंह ने इसका बदला 21 साल बाद लिया था। उन्होंने कहा कि करण जौहर ने देशभक्त होने का प्रमाण दिया है। केंद्र सरकार को यह मामला ब्रिटिश सरकार के समक्ष उठाना चाहिए और डायर की परपोती को माफी मांगनी चाहिए। इस संबंध में जल्द ही पत्र लिखा जाएगा।

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई, गन कल्चर पर भी बोले मंत्री