India News (इंडिया न्यूज), James Foley Death: हॉलीवुड में जाने-माने फिल्म निर्देशक जेम्स फोले ने 71 साल की उम्र में दम तोड़ दिया। डायरेक्टर को लगभग पहले एक साल पहले कैंसर हो गया था। जो उनकी मौत की वजह बना। ऐसा कहा जा रहा है कि डायरेक्टर का निधन नींद में ही हो गया था। जेम्स फोले एक ऐसे निर्देशक थे जिन्होंने अलग-अलग जॉनर में काम करके दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके निधन से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

कैसा है जेम्स का परिवार?

जेम्स फोले के परिवार में उनके बाद उनका भाई केविन फोले, बहन एलीन और जो एन फोले और भतीजे क्विन फोले रह गए हैं। हालांकि उनके भाई जेरार्ड फोले ने दुनिया को पहले ही अलविदा कह दिया है। फोले ने 1984 में फिल्म रेकलेस से निर्देशन में डेब्यू किया था। उन्हें पहचान 1992 में आई फिल्म ग्लेनगैरी ग्लेन रॉस से मिली, जिसमें अल पचिनो और जैक लेमन जैसे बड़े सितारे थे। इसके बाद उन्होंने कॉन्फिडेंस और परफेक्ट स्ट्रेंजर जैसी थ्रिलर का निर्देशन किया।

Kantara 2 के सेट पर बड़ा हादसा, इस सुपरस्टार की पानी में डूबने से हुई मौत, फिल्म इंडस्ट्री में पसरा मातम, शूटिंग कैसिंल

फिफ्टी शेड्स ग्रे ने मचाई धूम

जेम्स फोले ने नेटफ्लिक्स की मशहूर सीरीज हाउस ऑफ कार्ड्स के 12 एपिसोड का निर्देशन किया। इसके अलावा उन्होंने पॉप स्टार मैडोना के कई सुपरहिट म्यूजिक वीडियो बनाए, जैसे पापा डोंट प्रीच, लाइव टू टेल और ट्रू ब्लू। हाल के सालों में जेम्स फोले ने फिफ्टी शेड्स डार्कर (2017) और फिफ्टी शेड्स फ्रीड (2018) जैसी रोमांटिक थ्रिलर का निर्देशन किया। इन फिल्मों में डकोटा जॉनसन और जेमी डॉर्नन मुख्य भूमिका में थे। इन फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

‘वॉर तो प्रोपेगेंडा…’, भारत-पाक युद्ध के बीच ऑपेरशन सिंदूर पर ये क्या बोल गईं स्वरा भास्कर? पोस्ट शेयर कर कही ऐसी बात, देशभर के लोगों का खौला खून