India News( इंडिया न्यूज) Bollywood :  जाह्नवी कपूर और ऐक्टर वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म बवाल का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया गया। सोशल मीडिया पर ट्रेलर की चर्चा भी खूब हो रही है। वहीं फिल्म का पहला सॉन्ग ‘तुम्हें कितना प्यार करते’ रिलीज कर दिया गया है। फिल्म बवाल के ट्रेलर रिलीज के पहले ‘तुम्हें कितना प्यार करते’ सॉन्ग का ऑडियो जारी किया गया था। ‘तुम्हें कितना प्यार करते’ गाने का सबसे खास बात ये है। कि इसमें अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

फिल्म में वरुण और जाह्नवी की केमिस्ट्री

फिल्म बवाल में पहली बार वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की स्क्रीन पर नजर आएगे। फिल्म के गाने और ट्रेलर में दोनों की काफी अच्छी केमिस्ट्री दिख रही है। फिल्म के डायरेक्शन की बात करें तो इसे नितेश तिवारी ने निर्देशित किया है। जिन्होंने पहले छिछोरे और दंगल जैसी फिल्में बनाई है। वहीं अगर फिल्म बवाल के प्रोडक्शन की बात करें तो साजिद नाडियाडवाला ने किया है।

डेट में कई बार हुए बदलाव

आपको बता दें कि फिल्म बवाल की रिलीज डेट अब तक तीन बार बदली जा चुकी है। यह फिल्म पहले 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। कुछ महीनों पहले ही फिल्म मेकर्स ने डेट को बदलते हुए एलान किया कि बवाल अब 6 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में दस्तक देगी। हलांकि इतने बदलावों के बाद बवाल के ओटीटी रिलीज की अपडेट शेयर कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:- प्रियंका ने शेयर की बेटी की तस्वीर, छुट्टियां बनाते आए नजर