India News (इंडिया न्यूज), Janhvi Kapoor Luxury Car: श्रीदेवी की बेटी और फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर को आज कौन नहीं जानता। अपने शानदार लाइफ़स्टाइल की वजह से भी एक्ट्रेस को लोग जानते हैं। जान्हवी का न सिर्फ फैशन स्टेटमेंट बल्कि उनका कार कलेक्शन भी लोगों के बीच चर्चा का एक मुद्दा बना रहता है। हाल-फिलहाल में जान्हवी कपूर की एक नई कार वायरल हो रही है। दरअसल, जान्हवी कपूर ने ये कार खुद नहीं खरीदी है बल्कि उनकी एक खास दोस्त ने उन्हें ये लग्जरी शानदार कार गिफ्ट की है। बॉलीवुड शादियों के मुताबिक, जान्हवी कपूर को उनकी दोस्त अनन्या बिड़ला ने वायलेट लेम्बोर्गिनी हुराकेन इवो स्पाइडर गिफ्ट की है. इस कार के साथ एक बड़ा गिफ्ट बॉक्स भी आया, जिस पर अनन्या बिड़ला का नाम लिखा था. उनकी इस लग्जरी कार की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये से 4.99 करोड़ रुपये के बीच है. सोशल मीडिया पर हर जगह इस कार की चर्चा है. जान्हवी कपूर का कार कलेक्शन
जान्हवी कपूर के पास है कार कलेक्शन
जान्हवी कपूर के कार कलेक्शन की बात करें तो टोयोटा लेक्सस (2 करोड़ 50 लाख), मर्सिडीज GLE 250D (67 लाख 15 हजार), BMW X5 (95 लाख 90 हजार), मर्सिडीज बेंज एस-क्लास (1 करोड़ 62 लाख) है। जान्हवी कपूर ने 2018 में फिल्म धड़क से डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्हें खूब पसंद किया गया था। इसके बाद वह घोस्ट स्टोरीज में आईं।
इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहीं जान्हवी
अब उनके हाथ में तीन फिल्में हैं। वह सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, परम सुंदरी और पेड्डी में नजर आएंगी। तीनों फिल्मों की शूटिंग चल रही है। पेड्डी एक तेलुगु फिल्म है। हाल ही में जाह्नवी लैक्मे फैशन वीक में रैंप पर नजर आईं। वह ब्लैक स्ट्रैपलेस ड्रेस में नजर आईं। रैंप वॉक के कारण जाह्नवी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।