India News (इंडिया न्यूज), Jaya Bachchan Birthday: बॉलीवुड में अच्छी-खासी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री जया बच्चन आज अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिल ,में बसने वाली जया बच्चन की निजी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी जैसी ही रही है। खासकर उनकी और अमिताभ बच्चन की प्रेम कहानी में एक वक्त ऐसा भी आया जब रेखा का नाम बीच में आया और फिर जो हुआ उसने इस रिश्ते को और भी मजबूत बना दिया। जया और अमिताभ की पहली मुलाकात 1971 में हुई थी, जब फिल्म ‘गुड्डी’ की शूटिंग चल रही थी। उस वक्त अमिताभ इंडस्ट्री में नया नाम थे, लेकिन जया की नजर उन पर कुछ अलग ही तरह से पड़ी थी।

पहली नजर में दिया था अमिताभ बच्चन को दिल

जया ने खुद एक इंटरव्यू में कबूल किया था कि अमिताभ को पहली बार देखते ही उन्हें उनमें कुछ खास लगा था। उनके मुताबिक, वह इतनी प्रभावित हुईं कि अपने दोस्तों के बीच अमिताभ को लेकर बहस भी करने लगीं। हालांकि, उनके रिश्ते में थोड़ा तूफान तब आया जब मीडिया में अमिताभ और रेखा के अफेयर की खबरें घूमने लगीं। इन खबरों ने खूब हलचल मचाई, खासकर 1981 में जब तीनों कलाकार फिल्म ‘सिलसिला’ में साथ नजर आए। तब कहा गया था कि रील और रियल लाइफ की कहानी कहीं न कहीं मेल खा रही है।

जिसे बताया भाई उसी से लड़ाया इश्क, इस सनातनी एक्ट्रेस ने मुस्लिम संग ब्याह रचा दकियानूसी सोच पर जड़ा था तमाचा, आज करोड़ों में खेलती है हसीना

रेखा को दे डाली थी नसीहत

लेकिन उस वक्त जया ने जो किया, शायद कोई और नहीं कर पाता। एक दिन जब अमिताभ शहर से बाहर थे, तो जया ने रेखा को अपने घर डिनर पर बुलाया। बहुत सहजता से उन्होंने रेखा से कहा- “मैं अमित को कभी नहीं छोड़ूंगी, इसलिए कोशिश भी मत करना।” उस एक मुलाकात के बाद रेखा चुपचाप दोनों की जिंदगी से दूर चली गईं। समय बीतता गया, लेकिन जया और अमिताभ के बीच का रिश्ता आज भी पहले जैसा मजबूत है। कहा जा सकता है कि यह सिर्फ प्यार की कहानी नहीं है, बल्कि समझदारी, धैर्य और आत्मविश्वास की भी कहानी है।

विराट कोहली के जिगरी दोस्त ने IPL में ऐसा क्या किया कि मिली सजा, सुन दंग रह गया हर खिलाड़ी, हर तरफ हो रही है चर्चा