India News (इंडिया न्यूज़), Jaya Prada Warrant, दिल्ली: अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक्ट्रेस को लेकर उत्तर प्रदेश जिले की एक अदालत में 2019 के लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार्य संहिता के उल्लंघन मामले में कोर्ट की पेशी को रखा गया था। जिसकी तारीख 17 नवंबर बताई गई है। साथ ही अदालत में यह भी कहा है कि उनके खिलाफ पहले से जारी गैर जमानती वारंट भी जारी रहेगा।
17 नवंबर को जयप्रदा को पहुंचना है अदालत
बता दें की जयप्रदा को उससे पहले 8 नवंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन एक्ट्रेस मिली तारीख पर अदालत नहीं पहुंची। अब मामले की सुनवाई की तारीख को बढ़ाकर 17 नवंबर तक कर दिया गया है। इस पर बात करते हुए अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने कहा, “जयप्रदा अपने खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी 8 नवंबर को अदालत में पेश नहीं हुई है।” इसके बाद अदालत ने एनबीडब्लूय के कार्यवाही के जारी रखा है और मामले की तारीख आगे बढ़ते हुए इसको 17 नवंबर तक कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
पूरे मामले पर रोशनी डाले तो यह मामला साल 2019 का बताया जा रहा है। उसे वक्त जयप्रदा ने 19 अप्रैल को रामपुर के स्वारा थाना क्षेत्र के नूरपूर पहुंची थी, लेकिन इस दौरान लोकसभा चुनाव की वजह से आदर्श आचार संहिता लागू थी। इस दौरान उन्होंने सड़क का उद्घाटन भी कर दिया था। जिसका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ। इसके बाद ही उन पर आदर्श आचार्य संहिता का उल्लंघन करने की चलते केस दर्ज किया गया था।
वही एक्ट्रेस के खिलाफ फ्लाइंग स्क्वॉड मजिस्ट्रेट-34 स्वार डॉ. नीरज कुमार पराशरी ने केस दर्ज कराया था। इस केस में एक्ट्रेस को 16 अक्टूबर को अपने बयान दर्ज करने के लिए कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंची, जिसके बाद उनके खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया।
ये भी पढ़े:
- BB 17 Promo: अंकिता ने मनारा को सुनाई खरी खोटी, जानें क्यों उठाया भरोसे पर सवाल
- Polio in Pakistan: पाकिस्तान में पोलियो का कहर, इन पांच शहरों में हुई पुष्टी
- दिल्ली-NCR में अचानक हुई बारिश, जानें क्या है कारण