India News (इंडिया न्यूज), Jitendra Kumar Salman Khan Fan Durg: मुंबई के बांद्रा इलाके में सुपरस्टार सलमान खान के घर ‘गैलेक्सी अपार्टमेंट’ में जबरन घुसने की कोशिश करने वाला युवक जितेंद्र कुमार आखिरकार अपने घर दुर्ग लौट आया है। 20 मई को घटी इस घटना में सुरक्षा गार्ड की सतर्कता से बड़ी अनहोनी टल गई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के डूमरडीह गांव का रहने वाला 22 वर्षीय जितेंद्र कुमार बॉलीवुड में काम पाने की चाहत लिए मुंबई पहुंचा था। उसने घर से निकलने के लिए अपनी ही बहन के 125 रुपये चुराए और बिना टिकट ट्रेन पकड़कर मुंबई चला गया। उसका सपना था कि सलमान खान उसे फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाएंगे।

युवक ने तोडा मोबाइल

मुंबई पहुंचते ही वह सीधे बांद्रा स्थित सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर पहुंचा। शाम के वक्त एक कार जब अपार्टमेंट के अंदर जा रही थी, तभी जितेंद्र भी चुपके से भीतर घुसने की कोशिश करने लगा। लेकिन गार्ड्स ने उसे पकड़ लिया और तुरंत स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। मुंबई पुलिस ने पूछताछ के बाद उससे डिटेल्स नोट कीं, खाना खिलाया और समझाइश देकर वापस दुर्ग भेज दिया। जितेंद्र ने इस दौरान अपना मोबाइल भी तोड़ दिया ताकि पुलिस उसके संपर्कों की जांच न कर सके।

गोलियों की गूंज से थर्राया बिहार का ये जिला, सड़क पर ही बिछ गईं 4 लोगों की लाश, जानें क्या है खौफनाक मामला?

पिता ने दिया बयान

मामले पर जितेंद्र के पिता ने कहा, “मेरे लिए सबसे बड़ी राहत की बात है कि मेरा बेटा सुरक्षित लौट आया। अगर वह किसी कानूनी पचड़े में फंस जाता तो पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाती। उसने जॉब की उम्मीद में यह कदम उठाया लेकिन किसी के घर में जबरदस्ती घुसना गलत है।” घटना को लेकर जितेंद्र ने खुद भी शर्मिंदगी जताते हुए कहा, “मैं सलमान खान से माफी चाहता हूं। अगली बार अप्वाइंटमेंट लेकर मिलने जाऊंगा। मैं उनके जैसा बनना चाहता हूं।”

सलमान खान ने अभी तक नहीं दिया कोई बयान

हालांकि सलमान खान या उनकी टीम की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन घटना के बाद सुरक्षा को लेकर फिर एक बार सवाल खड़े हो गए हैं। वहीं जितेंद्र अब अपने गांव लौटकर मजदूरी कर रहा है और भविष्य में एक बार फिर कोशिश की उम्मीद लगाए बैठा है।

दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं आलिया भट्ट! रणबीर कपूर के घर में फिर गूंजेगी किलकारी? Cannes 2025 के डेब्यू में खुल गया एक्ट्रेस का सीक्रेट