इंडिया न्यूज़,Bollywood News, (Mumbai) :
बॉलीवुड कॉमेडी किंग जॉनी लीवर किसी भी परिचय के मोहताज नही है। बता दें कि उनकी कॉमेडी के दर्शक फैन हैं। अपनी यूनिक कॉमेडी स्टाइल के चलते ही जॉनी लीवर आज घर-घर पहचाने जाते हैं। बता दें कि आज वे आज अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपने फिल्मी करियर में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने ‘जलवा’, ‘तेजाब’, ‘कसम’, ‘किशन कन्हैया’, समेत 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं आज उनके जन्मदिन के अवसर पर फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे उनके जन्मदिन पर खास नोट लिख कर उन्हें सोशल मीडिया पर टैग कर रहे हैं।
घर की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते 7वीं कक्षा में छोड़ दिया था स्कूल
Johnny Lever Birthday pic
जॉनी लीवर का जन्म आंध्र प्रदेश के एक क्रिश्चन तेलुगु परिवार में 14 अगस्त 1957 को हुआ था। उनका असली नाम है- जॉन राव प्रकाश राव जनुमाला। वे मुंबई के धारावी की तंग गलियों में पले-बढ़े थे। वहीं उनके पिता हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में एक आॅपरेटर के रूप में काम करते थे। पिता की कमाई से घर बड़ी मुश्किल से चलता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घर की माली हालत को देखते हुए, जॉनी को 7वीं कक्षा में स्कूल छोड़ना पड़ा था और अजीबोगरीब काम करने पड़े थे। जॉनी ने मुंबई की सड़कों पर पेन बेचने से लेकर डांस करने और बॉलीवुड एक्टर्स की नकल उतारने तक, हर तरह का काम किया था।
जॉनी लीवर ने अपनी मेहनत के दम पर हासिल किया मुकाम
Johnny Lever Birthday photo
बता दें कि जॉनी लीवर ने आज जो कुछ हैं उसके पीछे उनकी जबरदस्त मेहनत हैं। जीवन की इन्हीं कठिनाइयों में जॉनी का हुनर निखरकर सामने आया। जॉनी को स्टैंड-अप कॉमेडी शोज के मौके मिलने लगे। वे काफी मशहूर हो गए. उन्होंने 1981 में अपनी नौकरी छोड़ दी। पूरी तरह से इस काम में शामिल हो गए और धीरे-धीरे भारत के लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक बन गए। जॉनी को बॉलीवुड में पहला ब्रेक फिल्म ‘तुम पर हम कुर्बान’ से मिला था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर सुनील दत्त ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें 1982 में अपनी फिल्म ‘दर्द का रिश्ता’ में मौका दिया। आपको बता दें कि जॉनी अब तक करीब 350 से ज्यादा फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेंस की छाप छोड़ चुके हैं, जिनके लिए उन्हें 13 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिल चुका है।
ये भी पढ़े : प्रभास स्टारर ‘सालार’ को लेकर मेकर्स करेंगे 15 अगस्त को बड़ा एलान, जाने डिटेल्स
ये भी पढ़े : उर्फी जावेद ने लेटेस्ट वीडियो में पहने सिर्फ नाम के लिए कपड़े, फैंस ने कहा-‘यही देखना बाकी रह गया था’
ये भी पढ़े : ऑस्कर ने की आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ की तारीफ, सोशल मीडिया पर शेयर किया फिल्म का ये खास वीडियो
ये भी पढ़े : एकता कपूर इस स्वतंत्रता दिवस पर लेकर आ रही हैं ‘ये दिल मांगे मोर’, इस कॉन्सेप्ट पर आधारित होगा शो
ये भी पढ़े : आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ हुई ऑनलाइन लीक, फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर