India News (इंडिया न्यूज़), Junior NTR Will Not Attend Ayodhya Ram Mandir Inauguration: 22 जनवरी को अयोध्या में बने राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है। इस मौके पर देश के हर कोने से तमाम बड़ी-बड़ी हस्तियां भी शामिल होने के लिए तैयार हैं। बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में से भी कई सितारें इसमें शामिल होने वाले हैं। अब तक कई हस्तियों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया जा चुका है। RRR स्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) को भी इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है, लेकिन खबर है कि एक्टर इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे।
जानें क्यों राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे NTR
आपको बता दें कि ‘आरआरआर’ स्टार जूनियर एनटीआर को भी इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिला है। लेकिन अब खबर आ रही हैं कि वो इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि एक्टर इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘देवरा’ की शूटिंग कर रहें हैं, जिसके चलते वो राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
साउथ के इन स्टार्स को भी मिला निमंत्रण
साउथ फिल्म इंडस्ट्री से रजनीकांत से लेकर प्रभास, ऋषभ शेट्टी, चिरंजीवी, राम चरण, यश, धनुष और मोहनलाल को निमंत्रण भेजा गया है।
इस दिन रिलीज होगी ‘देवरा’
‘देवरा’ की टीम अपनी रिलीज की तारीख 5 अप्रैल, 2024 पर अड़ी हुई है। रिलीज के लिए केवल तीन महीने बचे हैं, ऐसा लगता है कि जूनियर एनटीआर और टीम कोई समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। ‘देवारा’ में जूनियर एनटीआर के अलावा सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर, शाइन टॉम चाको और अन्य की स्टार कास्ट शामिल है। फिल्म का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने तैयार किया है। फिल्म को कोराटाला शिवा द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है।
Read Also:
- प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले Sonu Nigam ने नया भजन किया रिलीज, श्री रामलला गीत में भक्ति बिखेरते नजर आए सिंगर।
- घने कोहरे के कारण फ्लाइट में घंटों फंसी रहीं Richa Chadha, पोस्ट शेयर कर किया खुलासा ।
- Sonu Sood Deepfake Video: डीप फेक का शिकार हुए सोनू सूद, वीडियो शेयर कर लोगों को किया सतर्क ।