India News (इंडिया न्यूज़), Kabhi Khushi Kabhie Gham 22 Years Completed: बॉलीवुड के फेमस निर्देशक-निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने 90 के दशक के किड्स को कई यादगार फिल्में दी हैं, जिन्हें आज भी दर्शक बड़े चाव से देखते हैं। उनकी फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ या फिर ‘कभी खुशी कभी गम’ जब ये फिल्में टीवी या ओटीटी पर आती हैं, तो लोगों के इमोशंस उमड़ पड़ते हैं। बता दें कि करण जौहर की फिल्मों ने दर्शकों को फेयरीटेल लव स्टोरीज के परिवार की वैल्यू जिन्दगी में क्या होती है, इसका पाठ भी पढ़ाया है। अब हाल ही में उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक फैमिली ड्रामा ‘कभी खुशी कभी गम’ (Kabhi Khushi Kabhie Gham) के रिलीज हो 22 साल पूरे हो चुके हैं।
शाह रुख खान, काजोल, करीना कपूर खान, ऋतिक रोशन, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन, फरीदा जलाल स्टारर इस फिल्म के 22 साल पूरे होने पर करण जौहर ने कुछ पुरानी यादें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की। उन्होंने जैसे ही ये पोस्ट डाली, ऑडियंस ने तुरंत ही एक नई डिमांड निर्देशक के सामने रख दी।
‘कभी खुशी कभी गम’ के 22 साल होने पर करण जौहर ने शेयर किया पोस्ट
आपको बता दें कि फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में शाह रुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक एक्टर्स ने सिर्फ अपने अभिनय से ही फैंस का दिल नहीं जीता, बल्कि मूवी में उनका किरदार दर्शकों के लिए यादगार बन चुका है। राहुल का क्यूट अंदाज हो या फिर अंजलि का चुलबुला-पन या फिर करीना कपूर का ‘पू’ का किरदार, आज भी उनकी नकल करने से फैंस पीछे नहीं हटते।|
अब हाल ही में करण जौहर ने ‘कभी खुशी कभी गम’ के 22 साल पूरे होने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए पोस्ट शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर कर करण ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “मेरा साल का रिमाइन्डर यही है कि बस अपने परिवार को ढेर सारा प्यार दें। मेरे दर्शकों ने जिन्होंने 22 साल के बाद भी कभी खुशी कभी गम की स्पिरिट हो जिंदा रखा हुआ है। इस फिल्म की कास्ट अमित जी, जया जी, शाह रुख भाई, काजोल, डुग्गु-बेबो के साथ-साथ सभी को कास्ट और क्रू का बहुत-बहुत धन्यवाद इस जर्नी को यादगार बनाने के लिए।”
फैंस ने करण जौहर के सामने रख दी ये डिमांड
‘कभी खुशी कभी गम’ के 22 साल पूरे होने पर करण जौहर ने जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया, फैंस ने अपनी डिमांड निर्देशक से कह दी। कई फैंस ने कहा कि वो चाहते हैं कि करण एक बार फिर से कुछ ऐसी फिल्म बनाए। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या हमें इस तरह की मूवी एक और देखने को मिल सकती है क्या।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हम इस कास्ट की रीयूनियन चाहते हैं।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये मूवी सबसे बेस्ट हैं, मैंने 500 बार देखी थी है ये मूवी, हर डायलॉग मुझे मुंह जुबानी याद है।’
Read Also:
- Dunki: Shah Rukh Khan ने शेयर किया ‘डंकी’ का लेटेस्ट पोस्टर, दी ये खास जानकारी (indianews.in)
- Vijay Deverakonda ने यूट्यूबर के खिलाफ की शिकायत दर्ज, गलत सूचना फैलाने का लगाया आरोप (indianews.in)
- दिवंगत एक्टर Sadashiv Amrapurkar के अहमदनगर स्थित घर में लगी आग, किरायेदार हुआ घायल (indianews.in)