India News (इंडिया न्यूज़), Kajol Durga Puja, दिल्ली: कुछ कुछ होता हैं की एक्ट्रेस काजोल ने दुर्गा पूजा के उत्सव की अपने बेटे युग और बहन तनीषा मुखर्जी की एक खुशहाल तस्वीर साझा की है। तस्वीर उत्तरी बॉम्बे सर्बोजनिन की दुर्गा पूजा में दुर्गा सप्तमी उत्सव की है। फ्रेम में काजोल अपनी प्यारी बहन के साथ एक खूबसूरत पल साझा करती नजर आ रही हैं। महा सप्तमी के लिए, काजोल ने बॉर्डर पर जटिल ज़री के काम वाली गुलाबी ऑर्गेना साड़ी चुनी। इसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था। एक्ट्रेस ने अपने बालों को जूड़े में बांध रखा था। साथ ही उनकी बहन तनीषा ने इस दिन शाही पीले रंग का लहंगा पहना था। तस्वीर शेयर करते हुए काजोल ने कहा, ”यह मिला और इसे लगाना पड़ा। तुमसे प्यार है।”
बहन संग शेयर की तस्वीरें
काजोल ने इंस्टाग्राम पर दुर्गा पूजा उत्सव का एक वीडियो भी साझा किया है। जिसमें एक्ट्रेस काजोल और तनीषा मुखर्जी द्वारा प्रमुख भाई-बहनों को लक्ष्य देने से लेकर प्रार्थना करने तक, क्लिप में सभी चीजें मजेदार हैं। इसके साथ, अभिनेत्री ने लिखा, “पूजा का पहला दिन.. यह तब होता है जब परिवार जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हैं। यहां देवी से प्रार्थना करने और उन्हें दी गई हर चीज के लिए धन्यवाद देने का मतलब है।”
धुनुची डांस पर थिरकी एक्ट्रेस
टइसके साथ ही बता दें कि सुष्मिता ना सिर्फ दर्शक करके आई बल्कि उन्होंने धुनुची डांस पर थिरककर महफिल भी जमाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस सभी के साथ मिलकर धुनुची डांस कर रही है। जो अंदाज लोगों को भी पसंद आ रहा है। जिसके बाद से ही फैंस ने वीडियों में कमेंट की बाढ ला दी है।
‘आर्या 3’ में आएंगी नजर
वहीं एक्ट्रेस के काम के बारें में बताए तो इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज ‘आर्या 3’ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। यह सीरीज 3 नवंबर को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। वहीं आर्य 3 के दमदार ट्रेलर को दर्शकों की तरफ से कॉफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। बता दें कि पहले दोनों सीजन सफल रहे हैं। ऐसे में फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
ये भी पढ़े-
- Dalip Tahil: ड्रंक एंड ड्राइव मामले में दलीप ताहिल ने तोड़ी चुप्पी; ऊपरी अदालत में करेंगे अपील
- Bigg Boss 17: गुस्से से लाल सलमान ने दीं कृति सेनन को नेशनल अवार्ड की बधाई, देखें वीडियो
- Durga Ashtami: बॉलीवुड के इन सितारों ने कुछ इस तरह मनाई दुर्गा अष्टमी, देखे तस्वीरें