India News (इंडिया न्यूज), Kangana Ranaut Emergency:  बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत की महत्वाकांक्षी फिल्म इमरजेंसी बड़े बजट और मेहनत के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जितनी चर्चा थी, उतनी ही जल्दी यह सिनेमाघरों से गायब भी हो गई। कंगना, जो न केवल फिल्म की लीड एक्ट्रेस थीं बल्कि इसे निर्देशित भी कर रही थीं, ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी पूरी जान लगा दी। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद फिल्म की कमाई उम्मीद के मुताबिक नहीं रही, जिससे कंगना को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।

बॉक्स ऑफिस पर पीटी इमरजेंसी

इमरजेंसी का बजट करीब 60 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म के निर्माण में लंबा समय लगा और इसे कंगना के करियर की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा था। रिलीज से पहले काफी उम्मीदें थीं कि यह कंगना के लिए गेम-चेंजर साबित होगी। लेकिन जब फिल्म सिनेमाघरों में आई तो नतीजे उम्मीदों के बिल्कुल उलट रहे। फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 2.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 3.6 करोड़ तक पहुंचा। रविवार को 4.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ, लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली। किसी भी दिन इमरजेंसी 2 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, फिल्म अब तक लगभग 20 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है, जो कि उसके बजट के मुकाबले बेहद कम है। इस लिहाज से इमरजेंसी का फ्लॉप होना तय है और कंगना को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।

घर गिरवी रखकर बनाई थी फिल्म

कंगना रनौत का फिल्मी करियर पिछले कुछ वर्षों से संघर्ष भरा रहा है। उनकी पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं, लेकिन इमरजेंसी से उन्हें खास उम्मीदें थीं। फिल्म में उन्होंने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी और इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की थी। परफॉर्मेंस को लेकर उनकी तारीफ भी हुई, लेकिन दर्शकों ने फिल्म को खास तवज्जो नहीं दी। फिल्म के निर्माण के लिए कंगना ने अपनी व्यक्तिगत संपत्तियां तक गिरवी रख दी थीं। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए हर संभव कोशिश की, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी असफलता साबित हुई। अब इस नुकसान की भरपाई कैसे होगी, यह देखना दिलचस्प होगा।

सौरभ, चेतन, और शरद की आज खत्म होगी रिमांड, पुलिस कोर्ट से आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की रखेगी मांग

लगातार फ्लॉप फिल्मों की मार

अगर कंगना रनौत की पिछली फिल्मों पर नजर डालें तो तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के बाद से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। मणिकर्णिका को छोड़ दें तो उनकी ज्यादातर फिल्में या तो फ्लॉप रही हैं या डिजास्टर साबित हुई हैं। धाकड़, पंगा, जजमेंटल है क्या, थलाइवी जैसी फिल्मों ने भी खास कमाई नहीं की। अब सवाल यह उठता है कि क्या कंगना अपने फिल्मी करियर को फिर से पटरी पर ला पाएंगी? या फिर अब उनका पूरा फोकस राजनीति की तरफ रहेगा? उनके फैंस को अब एक बड़ी हिट का इंतजार है। क्या कंगना अपनी अगली फिल्म से इस नुकसान की भरपाई कर पाएंगी या उनका करियर और ज्यादा मुश्किलों में फंसने वाला है? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

सैफ अली खान के शहजादे की डेब्यू फिल्म का पहला लुक आया सामने, देख कर क्रेजी हुए फैंस