India News (इंडिया न्यूज), Kangana Ranaut Kunal Kamra Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर दिए गए उनके बयान के बाद अब बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने कामरा के बयान को ‘कॉमेडी के नाम पर अपमान’ करार देते हुए इसे भारतीय संस्कृति और समाज के लिए हानिकारक बताया।
कंगना ने कामरा पर उठाये सवाल
कंगना रनौत ने कहा कि कॉमेडी के नाम पर गाली देना, हमारे धार्मिक ग्रंथों का मजाक उड़ाना और महिलाओं को निशाना बनाना सही नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि ये कौन लोग हैं जो दूसरों का मजाक उड़ाकर खुद को ‘प्रभावशाली’ कहते हैं? उन्होंने एकनाथ शिंदे का बचाव करते हुए कहा कि वह कड़ी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचे हैं और इस तरह के बयान उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले हैं। कंगना ने कहा, “चाहे कोई भी हो, आप उनकी बातों का समर्थन करें या न करें, लेकिन किसी का अपमान करना गलत है। सरकार और सत्ता का सम्मान ही सबकुछ है और कॉमेडी के नाम पर किसी के काम का अपमान करना सही नहीं है।” ‘हमें समाज की दिशा के बारे में सोचना होगा’
आजकल की कॉमेडी अपमानजनक- कंगना
अभिनेत्री ने कहा कि कॉमेडी एक कला है, जिसमें संवाद लेखन महत्वपूर्ण है। लेकिन आजकल कुछ लोग गाली-गलौज और अपमानजनक भाषा का सहारा लेकर कॉमेडी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर आपमें लिखने की क्षमता है, तो साहित्य में कुछ योगदान दें। लेकिन दूसरों की मेहनत और संघर्ष का मजाक उड़ाकर खुद को महान साबित करना सही नहीं है। हमें सोचना होगा कि हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है।”
कुणाल कामरा का जवाब- ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा’
विवाद बढ़ने के बाद कुणाल कामरा ने भी अपना रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और इसके लिए माफी नहीं मांगेंगे। कामरा ने कहा, “मैंने जो कहा वह मेरी राय थी और मैं इसके लिए माफी नहीं मांगूंगा। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मेरा अधिकार है और मैं इसके लिए लड़ता रहूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग उन्हें धमका रहे हैं, उन्हें समझना चाहिए कि वह भी एक नागरिक हैं और उनके भी संवैधानिक अधिकार हैं।
कुणाल कामरा पर बढ़ रहा विवाद ?
यह विवाद आगे क्या मोड़ लेगा यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इस मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि कॉमेडी और अपमान के बीच सीमा रेखा कहां खींची जानी चाहिए? क्या कॉमेडी के नाम पर किसी की गरिमा को ठेस पहुंचाना सही है या फिर यह कलाकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हिस्सा है? फिलहाल कंगना रनौत और कुणाल कामरा की इस बयानबाजी ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। जहां कुछ लोग कंगना के बयान का समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग कामरा की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की दलील को सही ठहरा रहे हैं।