India News (इंडिया न्यूज),  Kangana Ranaut on Donald Trump: बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में हैं। इस बार उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत में एप्पल फोन निर्माण को लेकर दिए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी, जिसे लेकर पार्टी में असहजता देखी गई।

डोनाल्ड ट्रंप को दिया कंगना ने जवाब

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में बयान दिया था, “मैं नहीं चाहता कि भारत में एप्पल फोन बनाए जाएं। मैंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा है कि निर्माण अमेरिका में हो।” इस पर रिएक्शन देते हुए कंगना ने एक्स पर ट्रंप की सोच को “गैर-जिम्मेदार और सीमित दृष्टिकोण वाला” बताया। उन्होंने लिखा, प्यार में कमी के पीछे क्या कारण हैं?

1. वे (ट्रम्प) भले ही अमेरिका के राष्ट्रपति हों, लेकिन दुनिया में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले नेता भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

2. डोनाल्ड ट्रम्प का यह दूसरा कार्यकाल है, जबकि भारतीय प्रधानमंत्री का यह तीसरा कार्यकाल है।

3. इसमें कोई संदेह नहीं है कि ट्रम्प एक अल्फा पुरुष हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री सभी अल्फा पुरुषों के पिता हैं।

आप क्या सोचते हैं? क्या यह व्यक्तिगत ईर्ष्या या कूटनीतिक असुरक्षा के कारण है?

‘दिल पर पत्थर रखना पड़ता है, अब भरोसा नहीं करती’, गोविंदा की किस हरकत ने तोड़ दिया सुनीता का दिल? सरेआम बता दी सारी सच्चाई!

JP नड्डा ने डिलीट कराया पोस्ट

हालांकि, कंगना का यह पोस्ट भाजपा के टॉप लीडर्स को पसंद नहीं आया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वयं कंगना को फोन कर समझाया कि सांसद और पार्टी प्रतिनिधि के रूप में अंतरराष्ट्रीय नेताओं पर सार्वजनिक टिप्पणी से बचना चाहिए। इसके बाद कंगना ने पोस्ट डिलीट कर सफाई दी कि उन्होंने नड्डा के निर्देश पर ऐसा किया और वे पार्टी की मर्यादा का पालन करती हैं।

विक्रमादित्य सिंह ने कसा तंज

कंगना के इस ट्वीट को डिलीट होने के बाद हिमचाल के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि, ”डोनाल्ड ट्रम्प सीधे सीधे ऐपल के CEO टिम कुक को धमका रहें है की भारत मैं ऐपल की प्रोडक्शन नहीं होनी चाहिए, सवाल है की कोई कुछ बोल क्यों नहीं रहा ? हमारी बड़ी बहन ने कुछ बोलने की कोशिश की मगर उन्हें भी चुप करवा दिया गया, हम इस विषय पर उनके साथ खड़े हैं। हम तो उनके परम मित्र है ना ? जय श्री राम”

ऑपरेशन सिंदूर से तबाह हुई PAK वायुसेना…मिराज और चीनी JF-17 के अलावा इतने लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया