इंडिया न्यूज़: (Kangana Ranaut on Virat-Anushka Daughter Vamika) बीते दिनों फेमस क्रिकेटर विराट कोहली चर्चा में आए थे। बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के दौरान की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसमें एक छोटा सा बच्चा एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटी वामिका (Vamika) को डेट पर ले जाने की परमिशन मांगता हुआ नज़र आया। इस वायरल फोटो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने छोटे लड़के के माता-पिता को खूब खरी खोटी सुनाई थी। वही, विराट कोहली ने बेटी वामिका संग स्विमिंग पूल के किनारे पर बैठी हुई एक प्यारी सी फोटो शेयर की थी। इस फोटो के साथ ही छोटे बच्चे वाली फोटो के साथ कोलाज बनाकर पोस्ट की।
अब बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी विराट-अनुष्का की बेटी को प्रपोज करने वाले बच्चे की इस फोटो पर प्रतिक्रिया जाहिर की है और इसी के साथ बच्चे के माता-पिता को खूब फटकार भी लगाई है।
विराट कोहली की बेटी को प्रपोज करने पर भड़कीं कंगना रनौत
अब कंगना रनौत ने हाल ही में इस मामले पर अपनी प्रतिकिया जाहिर करते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, “मासूम बच्चों को ये बेहूदा बातें न सिखाएं। इससे आप मॉर्डन या कूल नहीं, बल्कि अश्लील और फूल लगते हो।”
कंगना के इस ट्वीट के बाद कुछ लोग तो उनकी बातों को सही बता रहें हैं, लेकिन कुछ यूजर्स ऐसे हैं, जो अश्लीलता फैलाने का ठीकरा बॉलीवुड पर फोड़ते हुए नज़र आ रहा हैं। इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड में लोग कब से अश्लीलता पर ज्ञान देने लग गए हैं। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप बॉलीवुड वालों का ही इन्फ्लुएंस है ये’। तो किसी यूजर ने लिखा, ‘काश आपकी फिल्में भी ये नहीं दर्शाती’।
बेटी को लाइमलाइट से दूर रखते हैं विराट-अनुष्का
आपको बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भले ही खुद पब्लिक फिगर हैं, लेकिन वो अपनी दो साल की बेटी वामिका को मीडिया और पैपराजी की नजरों से दूर रखते हैं। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी बेटी की फोटोज़ अक्सर शेयर करते हैं, लेकिन फोटोज में वामिका का चेहरा नहीं दिखाते।