इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Kangana Ranaut): 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की पठान फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ रही हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर किंग खान के फैंस के साथ-साथ फिल्मी और टीवी  जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस बीच पठान के हिट होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स कंगना रनौत को ‘नफरत पर विजय’ जैसी बातें कह रहे हैं जिसको लेकर हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत शाहरुक के एक फैंस से पठान की कमाई को लेकर बहस हो गई।जिसके बाद कंगना ने जवाब देकर किंग खान के फैंस का मुंह बंद कर इसके बाद ‘बॉलीवुड को धमकी देते हुए कहा ‘नफरत पर विजय’ जैसी कोई बात की तो वह उसकी जमकर क्लास लगा दुंगी।

दरअसल, कंगना रनौत ने ट्विवटर पर ट्वीट कर लिखा, ‘बॉलीवुड वालों ये कहानी बनाने की कोशिश मत करना कि इस देश में तुम हिंदू नफरत से सफर कर रहे हो, अगर मैंने फिर से ये वर्ल्ड सुना ‘नफरत पर विजय’ तो तुम लोगों की वहीं क्लास लग जाएगी जो कल लगाई थी. अपनी सफलता को आनंद लो और अच्छा काम करो. राजनीति से दूर रहो.’कंगना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Also Read:  अरे वाह! कभी आज के एक चॉकलेट के कीमत में आता था, 10 ग्राम सोना