India News (इंडिया न्यूज), Kapil Sharma Birthday: भारतीय टेलीविजन पर कॉमेडी की बात हो और कपिल शर्मा का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों को हंसाने वाले कपिल आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। ‘ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले इस कलाकार ने संघर्ष से लेकर सफलता तक का सफर तय किया है। हालांकि कपिल शर्मा का सफर सिर्फ मस्ती-मजाक तक ही सीमित नहीं रहा। उनके नाम के साथ कई विवाद भी जुड़े हैं, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में रहे हैं। आज उनके 43वें जन्मदिन के मौके पर हम उन पांच बड़े विवादों पर चर्चा करेंगे, जिसकी वजह से कपिल विवादों का केंद्र बने।
सुनील ग्रोवर से लड़ाई
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया, लेकिन साल 2017 में इनके रिश्ते में दरार आ गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ऑस्ट्रेलिया टूर से लौट रहे थे, तभी फ्लाइट में कपिल और सुनील का झगड़ा हो गया। बताया जाता है कि कपिल ने न सिर्फ सुनील को गाली दी, बल्कि उन पर चप्पल भी फेंकी। इस घटना के बाद सुनील ने ‘द कपिल शर्मा शो’ छोड़ दिया। हालांकि, बाद में कपिल ने इस विवाद पर अफसोस जताया, लेकिन उनकी दोस्ती पहले जैसी नहीं रह सकी।
पीएम मोदी पर भी उठाए सवाल
कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और कई बार उनके ट्वीट विवाद की वजह बन जाते हैं। एक बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए ट्वीट किया कि वे पिछले पांच सालों से 15 करोड़ रुपये टैक्स भर रहे हैं, लेकिन जब उन्होंने मुंबई में ऑफिस खोलने की कोशिश की, तो बीएमसी अधिकारियों ने उनसे रिश्वत मांगी। कपिल ने पूछा, “क्या ये अच्छे दिन हैं?” उनका ट्वीट वायरल हो गया और राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। बाद में कपिल ने कहा कि यह ट्वीट गुस्से में किया गया था।
‘द कश्मीर फाइल्स’ को शो में न बुलाने पर हुआ विवाद
फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया था कि कपिल शर्मा ने उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम को प्रमोशन के लिए अपने शो में बुलाने से मना कर दिया था। इस आरोप के बाद सोशल मीडिया पर कपिल की खूब आलोचना हुई थी। हालांकि बाद में कपिल ने इस पर सफाई दी और अनुपम खेर का एक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्हें शो में बुलाया गया था।
चित्रगुप्त पर टिप्पणी विवादों में घिरी
साल 2020 में कपिल शर्मा के शो के एक एपिसोड में चित्रगुप्त को लेकर की गई टिप्पणी विवाद का कारण बन गई थी। इस पर कायस्थ समाज ने नाराजगी जताई और शो पर बैन लगाने की मांग करने लगे। मामला बढ़ता देख कपिल ने माफी मांगी, जिसके बाद विवाद शांत हुआ।
नशे की हालत में अमिताभ बच्चन से मिले
कपिल शर्मा का एक और विवाद तब सामने आया जब वह नशे की हालत में मेगास्टार अमिताभ बच्चन से मिलने पहुंच गए। यह घटना तब की है जब उनकी फिल्म ‘फिरंगी’ रिलीज होने वाली थी। कपिल ने बिग बी से फिल्म में वॉयस ओवर देने का अनुरोध किया था, जिसे अमिताभ ने स्वीकार कर लिया। उन्होंने कपिल से अपनी टीम भेजने को कहा, लेकिन कपिल खुद अपनी पत्नी गिन्नी के साथ स्टूडियो पहुंच गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय बिग बी किसी और फिल्म की डबिंग कर रहे थे, लेकिन कपिल अड़े रहे। आखिरकार जब उन्हें मिलने की इजाजत मिली, तो उन्होंने गिन्नी को अमिताभ की बहू के तौर पर पेश किया। बाद में जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उन्होंने अमिताभ बच्चन से माफी मांगी।
संघर्ष से ऊंचाइयों तक का सफर
कपिल शर्मा का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। शुरुआती दिनों में वे एक पीसीओ में काम करते थे, जहां उन्हें सिर्फ 500 रुपये मिलते थे। इसके बाद उन्होंने एक कपड़ा मिल में भी काम किया। उन्होंने मुंबई में किस्मत आजमाई, लेकिन पहली बार असफल रहे और अमृतसर लौट आए। हालांकि, उन्होंने हार नहीं मानी और दोबारा कोशिश की। ‘ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले ऑडिशन में वे रिजेक्ट हो गए, लेकिन तीसरे सीजन में जीत हासिल की। शो से जीते पैसों से उन्होंने अपनी बहन की शादी करवाई। इसके बाद उन्होंने ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसे शो से अपनी पहचान बनाई।
अगली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में आएंगे नजर
कपिल शर्मा आखिरी बार 2023 में आई फिल्म ‘ज्विगाटो’ में नजर आए थे। अब वह ‘किस किस को प्यार करूं 2’ में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
कॉमेडी के किंग हैं कपिल
कपिल शर्मा ने कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग जगह बनाई है, लेकिन उनके करियर में विवाद भी कम नहीं रहे हैं। चाहे सुनील ग्रोवर से झगड़ा हो, पीएम मोदी पर ट्वीट करना हो या फिर अमिताभ बच्चन से मिलने का विवाद- कपिल हर बार सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि इन विवादों के बावजूद उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है और वह आज भी दर्शकों के पसंदीदा बने हुए हैं।